Home > अपराध समाचार > तमंचों के साथ तीन गिरफ्तार ,गये जेल रानीपुर

तमंचों के साथ तीन गिरफ्तार ,गये जेल रानीपुर

रानीपुर(मऊ)- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ीं काम्याबी। आप को बता दे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर सिरियापुर देवी माता के मंदिर खुरहट पर प्रभारी निरीक्षक संजय सरोज मय हमराहियों, उ0नि0 अशोक कुमार यादव, कांस्टेबल राजकुमार ओझा, मय स्वाट टीम द्वितीय मऊ उ0नि0 बी0के0 सिंह, उ0नि0 अमित मिश्रा, HCP सेनापति सिंह अपराध व जुर्म रोकथाम के लिए गश्त लगाकर वाहन चेकिग कर रहे थे। मुखबिर ने बताया कि कुछ अपराधी बिना नंबर प्लेट की स्कार्पियो गाड़ी से आ रहे है और किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस देई माता के मंदिर खुरहट पर गुरुवार रात को वाहन चेकिग करने लगे ।ko थोड़ी देर बाद खुरहट की तरह से तेज रफ्तार से स्कार्पियो आती दिखाई दी जिसे मुखबिर ने इशारा कर बताया कि यह वही गाड़ी है। पुलिस वाले टार्च की रोशनी व गाड़ी की हेड लाईट जलाकर रोकने का इशारा किया । हेडलाइन्स की रोशनी में पुलिस को देख एक बदमाश उपेन्द्र चिल्ला कर कहा कि यह तो पुलिस वाले हैं इन्हें मारों नही तो हम पकड़े जायेगें ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा एक व्यक्ति ने पुलिस को अपना लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया लेकिन इसमें किसी प्रकार किसी को छति नहीं पहुंची। पुलिस की सक्रियता के कारण तीनों अभियुक्त पकड़ लिये गये । पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों का नाम क्रमशः 1 प्रदीप यादव 2- दीपक यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी सोनपुर थाना सरायलखंसीश मऊ, 3- उपेन्द्र यादव पुत्र गणेश यादव निवासी किरकिरी थाना नगरा जनपद बलिया बताया ।
तीनों अभियुक्तों का जामा तलाशी लिया गया जिसके पास से असलहा व गाड़ी की डिग्गी से भी असलहे बरामद हुआ । बरामदी- 1 अदद स्कार्पियो चार पहिया वाहन, 2 अदद पिस्टल 32 बोर, 7 अदद कारतूस 32 बोर, 1 अदद तमन्चा SLR, 1 अदद कारतूस SLR, 1अदद रिवाल्वर 38 बोर, 3 अदद कट्टा 315 बोर, 3 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। तीनों अभियुक्तों से असलहा रखने के सम्बन्ध में पुलिस ने लाईसेंस माँगा जो तीनों अभियुक्त नही दिखा सके । जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने इन्हें अपराधी मानते हुए इनके जुर्म से अवगत कराते हुए इनको हिरासत में लेकर संबंधित धारा पंजीकृत कर चलान कर दिया। इस कार्य से खुश होकर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 5000 का नदग इनाम के तौरप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *