Home > पूर्वी उ०प्र० > छेडख़ानी का मुकदमा न लिखने पर पीड़िता पहुंची एसपी दरबार

छेडख़ानी का मुकदमा न लिखने पर पीड़िता पहुंची एसपी दरबार

मधुबन(मऊ)- थाना क्षेत्र के बेलौली चौकी अन्तर्गत बीते मंगलवार की सुबह बिजली के खम्भे लगाने को उपजे विवाद में एक युवती से गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर छेड़छाड़ किया और चेहरे पर तेजाब डालकर खूबसूरती खत्म करने की दिया धमकी, छेडख़ानी की तहरीर लेकर पीड़िता पहुंची थाने जहाँ छेडख़ानी का मुकदमा न लिखकर मारपीट का मुकदमा लिखा गया।
मामला थाने क्षेत्र के जीगरी गांव का है जहाँ मंगलवार की सुबह शब्बो पुत्री सलाउद्दीन अपने दरवाजे पर बैठीं थी कि गांव के ही वशीम व शहीद पुत्र मु. इर्शाद, नदीम व नुरैन हलान पुत्र नूरहसन आये और बिजली का खम्भा गाड़ने की बातें कर रहे थे।खम्भे की बात जब हमनें पूछा कि कहा लगाने वाला है तो उसने बताया कि खम्भा तुम्हारे दरवाजे पर लगेगा। जब मैं इसका विरोधी की तो सभी ने गोलबंद होकर मुझे मारने के लिए दौड़ा लिया मैं अपने घर में भागी तो हमारे घर में घुसकर मेरा दुपट्टा खीच लिया और छेडख़ानी किया और साथ में तेजाब फेंक कर खुबसूरती नष्ट करने की धमकियां दिया। मै पीड़िता छेडख़ानी की तहरीर लेकर थाने पहुंची तो वहां छेडख़ानी का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया। थाने पर मेरे तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज न कियें जाने पर मैं पीड़िता शुक्रवार की सुबह पुलिस अधीक्षक के पास गई,आपबीती बात सुनाई तो पुलिस अधीक्षक महोदय ने जहाँ जल्द से जल्द छेडख़ानी का मुकदमा दर्ज करनें का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *