Home > पूर्वी उ०प्र० > छुट्टा जानवरो से निजात के लिये शासन की अनूठी पहल

छुट्टा जानवरो से निजात के लिये शासन की अनूठी पहल

संदीप सक्सेना 

बलरामपुर।  छुट्टा जानवरो से निजात दिलाने के लिये शासन ने गोपालकों को जागरूक करने के लिये अनूठी पहल की है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर 17 नवम्बर को गोपाष्टमी के दिन हर ब्लॉक पर देसी गायो के बारे में बतलाया जाएगा, 15,16,17 नवम्बर को सभी 9 ब्लॉकों बलरामपुर, तुलसीपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा, हरैया सतघरवा, श्री दत्त गंज उतरौला, गैड़ास बुजुर्ग, रेहरा बाजार, ब्लाको में गायो के मेले लगाए जाएंगे।मेला में केवल देसी गायो को लाया जाएगा और गोपालकों को गाय का महत्व बताया जायगा।ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन नही लगाने पर जोर दिया जाएगा,गोपूजन भी किया जाएगा और गाय बीमार है तो उसका उपचार भी किया जाएगा साथ साथ लोगो को गाय न छोड़ने जे लिये प्रेरित किया जाएगा।
बताते चले बलरामपुर में जानवरो को छुट्टा छोड़ने की प्रथा बहुतायत में है,ऐसे में शासन द्वारा की जा रही पहल का कितना असर होगा ये बाद में पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *