Home > पूर्वी उ०प्र० > तहसील दिवस में मिले 98 शिकायतें किसी का नहीं निस्तारण

तहसील दिवस में मिले 98 शिकायतें किसी का नहीं निस्तारण

मधुबन(मऊ)- प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मधुबन सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गाॅवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है। इसलिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित करें। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आई0जी0आर0एस0 द्वारा जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे है उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें क्योकि यह प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण विन्दू में से एक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही तय समझें। उक्त अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 15 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। उक्त अवसर पर 98 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें एक भी मामलों का निस्तारण नही हो पाया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर रामजी सिंह पुत्र पलकधारी सिंह, ग्राम व पोस्ट सिकड़ी कोल द्वारा नाबदान का पानी रोकने के सम्बन्ध में, महेन्द्र पुत्र श्यामराज ग्राम सिकड़ी कोल द्वारा गैस सिलेण्डर फटने से घायल व्यक्तियों के मदत के सम्बन्ध में, सतीश पुत्र स्व0 सुमेर ग्राम बहरामपुर द्वारा अन्त्योदय राशन कार्ड के सम्बन्ध में, श्रीकान्त पुत्र रामअवतार उपाध्याय ग्राम नेवादागोपालपुर द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के सम्बन्ध में, सरोज देवी पत्नी संतोष सिंह ग्राम गुरूम्हा प्रार्थिनी की भूमिधरी जमीन पर से कब्जा हटाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया।
उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी मधुबन, तहसीलदार मधुबन सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *