Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्रधान मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वचछ भारत मिशन शौचालय निर्माण मे भरी अनियमितता।

प्रधान मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वचछ भारत मिशन शौचालय निर्माण मे भरी अनियमितता।

अजीजुद्दीन सिद्दीकी मनकापुर गोंडा

मोतीगंज।।गोण्डा।। अर्ध निमित्त दर्जनों शौचालय स्वच्छ भारत मिशन कि खोल रहे पोल। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वचछ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण/इज्जत घर/ में प्रधान द्वारा भारी अनियमित की गई है। दर्जनों अर्ध निमित्त शौचालयों में न तो गड्डे बनाएं गए और न ही दरवाज़े ही लगावाए गए हैं । यह हाल है विकास खंड झंझरी के ग्राम पंचायत नौबरा की जहां के ग्राम प्रधान केशव राम बर्मा द्वारा शासन द्वारा शौचालय निर्माण के लिए प्रदत धनराशि का बडे पैमाने पर दुरूपयोग किया है। प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण मे की गई धोखाधड़ी व सरकार द्वारा दी गई धनराशि के दुरुपयोग नौबरा ग्राम पंचायत निवासी सिया राम बर्मा पुत्र सुकई व राम शंकर पुत्र वीजल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा को एक शिकायती पत्र देकर जांच किए जाने की मांग की है।शिकायत कर्ता द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए प्रत्येक परिवार को मिलना था लेकिन गांव के लोगों को शौचालय निर्माण के लिए आया धन राशि का चेक नही दिया गया।और प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा धन राशि का बन्दर बाट कर लिया जिससे जिम्मेदार लोगों ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को सफल नहीं होने दिया।आज झंझरी विकास खंड के ग्राम पंचायत नौबरा में स्वच्छ भारत मिशन कि सच्चाई जानने के लिए पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जब गांव पहुंचा तो विकास के दावे की हकीकत सामने खुलकर सामने आई।और उपरोक्त शिकायत कर्त्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप सही मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *