Home > पूर्वी उ०प्र० > शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम बीआरसी पर हुआ शुरू

शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम बीआरसी पर हुआ शुरू

मोहम्मद अशफाक

किशोर किशोरी सशक्तिकरण हेतु समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत नवाचार में शिक्षक कर रहे है प्रतिभाग
जूनियर विद्यालय के शिक्षकों को दी गई तमाम जानकारी
डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)। किशोर किशोरी सशक्तिकरण हेतु समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मंगलवार को तमाम जानकारी शिक्षकों को दी गई। प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार द्वारा किया गया। प्रशिक्षण का समापन बुधवार को होगा। दूसरे दिन प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का नवाचार कार्यक्रम में स्थानीय विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय व कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षको के लिए प्रशिक्षण काफी आवश्यक है। सभी शिक्षक मन लगाकर इस प्रशिक्षण को प्राप्त करें और इसका सीधा उपयोग विद्यालयों में करे। प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कानिफड्रेस प्रोजेक्ट के तहत तमाम जानकारी प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को दी। इस मौके पर ट्रेनर बृजकिशोर, रामबरन जयसवाल, रिचा श्रीवास्तवव व के के मिश्रा ने बताया कि किशोरावस्था में शिक्षा को लेकर तमाम दिशा निर्देश शिक्षकों को प्राप्त हो रहे हैं। बालिका सशक्तिकरण एवं जीवन कौशल शिक्षा आज समय की आवश्यकता है। शिक्षकों को तमाम जानकारी समय-समय पर किशोर किशोरियों को देते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है इसमें कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना था। प्रशिक्षण में कुल 106 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण तौकीर हसन रिजवी, सैयद शादाब हुसैन, मुस्ताक अहमद, प्रेम कुमार गुप्ता, मोहम्मद नदीम, सदाकत हुसैन, अमर सिंह, शिरीष चंद्र, तिलकराम, अतहर आलम, राबिया उस्मानी, गुलिस्ता फारुकी, राजेंद्र कुमार, रितु श्रीवास्तव, महबूब, राबिया समीम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *