Home > पूर्वी उ०प्र० > डुमरियागंज में प्रधान संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

डुमरियागंज में प्रधान संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

मोहम्मद अशफाक
ब्लॉक सभागार में डुमरियागंज प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिलाध्यक्ष डा. पवन मिश्रा
डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)।डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में मंगलवार को डुमरियागंज प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे के अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ब्लाक इकाई की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष डा. पवन मिश्रा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा और प्रधानों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बैठक के शुरूआत में ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों की समस्या के बारे में जानकारी मांगी गयी जिस पर जबजैवा, औराताल, वीरपुर रतनपुर, खानतारा आदि गांव के ग्राम प्रधानों ने अपनी-अपनी समस्या को अवगत कराया। सफाई कर्मचारी, रोजगार सेवक, मनरेगा मजदूरों के भुगतान, पक्के कार्यों का भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में समाधान कराने की मांग। जिस पर जिलाध्यक्ष ने ब्लाक स्तर के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारियों से निदान कराये जाने का आश्वासन दिया। बैठक को सबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. पवन मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन हमेशा प्रधानो से जुड़ी समस्याओं को लेकर संघर्षरत रहा है। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का अनावश्यक दबाव व उनका उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मण्डल अध्यक्ष व्यास पाण्डेय व प्रदेश उपाध्यक्ष ताकीब रिजवी ने कहा कि ग्राम प्रधानों को अपनी बात को दमदारी से संगठन के समक्ष रखना चाहिए तभी उसका समाधान संभव है। डुमरियागंज प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि प्रधानों को एक जुट रहना चाहिए जिससे संगठन को मजबूती मिल सके। इस दौरान पप्पू श्रीवास्तव पप्पू पाण्डेय, अजीत उपाध्याय, राकेश दूबे, जहीर फारूकी, केशभान चौधरी, इमामुद्दीन, विष्णु श्रीवास्तव, रणजीत सिंह, राजेश कुमार, गौतम सोनी, राजू पाण्डेय, आमिर मलिक, बल्ली यादव, सचिन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *