Home > पूर्वी उ०प्र० > नेपाल में लेखक जीएच कादिर व पत्रकार दीपक श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित, लोगों ने दी बधाई

नेपाल में लेखक जीएच कादिर व पत्रकार दीपक श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित, लोगों ने दी बधाई

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। नेपाल की साहित्य संस्था नव कपिलवस्तु साहित्य समाज द्वारा अयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं गोष्ठी कार्यक्रम में लेखक जीएच कादिर व पत्रकार दीपक श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया है। नेपाल के कपिलवस्तु में आयोजित भव्य साहित्य समागम में सिद्धार्थनगर के लेखक एवं साहित्यकार जीएच कादिर को संत्था के अध्यक्ष श्याम लाल श्रीवास्तव एवं नेपाल राष्ट्र के पूर्व सांसद एवं मंत्री बृजेश कुमार गुप्ता के हाथों सम्मानित किया गया । इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री नेपाल बृजेश गुप्ता ने कहा कि जीएच कादिर की लिखी पुस्तक सिटी वर्सेज गांव को मैने पढ़ा है जो बेहद शानदार और प्रासंगिक है। सम्मान पत्र प्राप्त करने के बाद पत्रकार दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि अवधी भाषा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में नेपाल के कई जाने माने लेखक, साहित्यकार मौजूद रहे । जीएच कादिर व दीपक श्रीवास्तव के सम्मानित होने पर अष्टभुज शुक्ला , नियाज़ कपिलवस्तवी, रत्नेश शुक्ला,अजय श्रीवस्तव, मेंहदी रिज़वी, विक्रांत श्रीवास्तव, राजेश यादव, पुरुषोत्तम दूबे,देवी प्रसाद, सफायत अली,सच्चिदानंद पाण्डे, सलमान आमिर, वसीम अकरम,शैलेंद्र कुमार दूवे,अनुराग श्रीवास्तव, आलोक श्रीवस्ताव, अहमद शकील, इरफान मिर्जा, सुधीर श्रीवास्तव, अबू आसिम शाही, नूर अहमद नूर, पवन यादव, लोमास पाण्डे,देवानंद पाठक नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप आदि ने बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *