Home > पूर्वी उ०प्र० > विश्व शौचालय दिवस पर निकली जागरूकता रैली मधुबन

विश्व शौचालय दिवस पर निकली जागरूकता रैली मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-विकास खण्ड फतहपुर मंडाव के ग्राम पंचायत दुबारी में सोमवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर प्रथमिक विद्यालय नं. एक से खण्ड विकास अधिकारी सुवेदिता सिंह व ग्राम प्रधान रंजना सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में शामिल छात्रों ने स्वच्छता सम्बंधित नारों के माध्यम से लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए तरह-तरह का संदेश दिए। जागरूकता रैली में बच्चों ने भैया-बहिन शर्म करो, खुले में शौच करना बंद करो। हमने मन में ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है। जो खुले शौच करेगा, पुलिस का डंडा खाएगा आदि नारा लगाते हुए पूरे दुबारी व अन्य मुहल्लों का भ्रमण करते विद्यालय में रैली पहुंची। लोगों को सम्बोधित खण्ड विकास अधिकारी सुवेदिता सिंह ने खुले में शौच करने से होने बीमारियों को फैलने से बचने के लिए शौचालय के प्रयोग पर बल दिया। प्रधान रंजना सिंह ने कहा कि खुले में मल त्याग करने से मक्खियों द्वारा रोग फैलने की सम्भावना बढ़ जाती है। ऐसे में खुले में शौच करना बंद कर शौचालय का प्रयोग करें। तभी बिमारी से बचाव होने के साथ-साथ स्वच्छ व स्वस्थ समाज होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) गुलाबचन्द गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी आद्याशंकर मिश्र, प्रमोद कुमार, बद्रीनाथ यादव, महेश उपाध्याय, धीरेन्द्र सिंह, सुग्रीव प्रसाद, मुरलीधर शर्मा, छोटेलाल गुप्त, एकबाल अहमद, मुन्ना जायसवाल, अशोक गुप्ता, अमरनाथ गोंड, रमानंद कनौजिया, सुरेश चन्द्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *