Home > पूर्वी उ०प्र० > डुमरियागंज में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

डुमरियागंज में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

मोहम्मद अशफाक

शनिवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बैदौला की हुई जीत

डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है ग्रामीण क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है। तमाम ऐसी प्रतिभाएं हैं जो प्रदेश हुआ देश का नाम रोशन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेल महाकुंभ की पहल की गई है जिस के क्रम में सांसद स्तर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर ऐसे खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। शनिवार को खेले गए मैच में बैदौला ने बौड़ीहार को 5 विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर बौड़ीहार ने 10 ओवरों में 54 रन बनाए जिसमें आरिफ 10 रन, नेहाल ने 12 रन का योगदान दिया। जवाब में बैदौला की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैन आफ द मैच आरिफ रहे। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में टूर्नामेंट आयोजक सरताज फारुकी, सांसद प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी, सुनील पाठक, रमेश पांडे, मोनी पांडे, कसीम रिजवी, श्यामसुंदर अग्रहरि, नोसा रिजवी, शाहरुख अहमद, कुलदीप द्विवेदी, किताबउल्लाह इदरीसी, जियाउल हक, जहीर फारुकी, सायक प्रधान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *