Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कोविड नियमों का पालन करें सभी लोग,, बुखार, खांसी हो तो, कोविड जांच जरूर करायें

कोविड नियमों का पालन करें सभी लोग,, बुखार, खांसी हो तो, कोविड जांच जरूर करायें

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह अवध की आवाज दैनिक पेपर,,,

गोंडा। पड़ोसी देशो में कोविड-19 के केसो में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी को दृस्टिगत रखते हुये सीएमओ ने जनमानस को यह सूचित किया है कि जनपदवासी कोविड-19 से बचाव हेतु समस्त सावधानियां जैसे हाथ धोना, 06 फीट दूरी बना कर रखना, मास्क का प्रयोग करना आदि का ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे यदि अतिआवश्यक हो तो मास्क लगाकर ही जाये। साथ ही जिन लोगो ने अभी तक कोविड 19 का टीकाकरण नहीं कराया है वह अपने निकटतम स्वस्थ्य केन्द्र पर जा कर अपना टीकाकरण कराये साथ ही जिन व्यक्तियों के बुस्टर डोज नहीं लगी है वह बुस्टर डोज अवश्य लगवाएँ।_

_जिन व्यक्तियों को बुखार, खासी अथवा श्वसन संबन्धित परेशानी है वह अपने पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर जा कर कोविड-19 जांच एंटीजेन/आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य कराएं। जांच के नमूने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकृत प्रयोगशालाओं में ही कराएं जायें | किसी भी परेशानी अथवा जानकारी हेतु कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05262-227855 पर संपर्क करे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *