Home > पूर्वी उ०प्र० > गोरखपुर > दुकान में लगी आग से झुलसकर मासूम की मौत, तीस लाख का सामान हुआ राख

दुकान में लगी आग से झुलसकर मासूम की मौत, तीस लाख का सामान हुआ राख

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोला इलाके के मुख्य बाजार में एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में शुक्रवार सुबह आग लगने से छह साल के मासूम बच्चे की झुलसने से मौत हो गई। दरसअल, मकान में ही दुकान होने की वजह से आग मकान में पहुंचने से हादसा हुआ है। पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया था। जानकारी के मुताबिक, गोला उपनगर के वार्ड संख्या 6 निवासी कमलेश कसौधन की मकान में ही इलेक्ट्रानिक व किराना की दुकान है। शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे अचानक शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया। आग बगल के किराने सहित दो अन्य दुकानों तक पहुंच गई। दुकानें धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान फ्रीज का कम्प्रेशर फट गया। कमलेश अपने घरवालों के साथ पीछे के रास्ते से बाहर निकल गया। लेकिन, अफरा-तफरी में वे लोग अपने बच्चे को अंदर ही भूल गए। उधर, आग से घर के किचन में रखा रसोई गैस सिलिंडर भी फट गया। किसी तरह फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने सुबह करीब 5 बजे आग पर काबू पाया। फायर विभाग के कर्मचारियों ने जबतक बच्चे को निकाला, वह झुलस चुका था। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमलेश के मुताबिक, आग से तीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सीएफओ डीके सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। झुलसने से एक बच्चे की मौत हुई है। आग कैसे लगी व कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *