Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर > श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए 16 अप्रैल से होगी नामांकन प्रक्रिया शुरू–

श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए 16 अप्रैल से होगी नामांकन प्रक्रिया शुरू–

रिपोर्टर श्यामकिशोर गुप्ता
बलरामपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर कृष्णा करुणेश ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव के छठंे चरण में मतदान के लिए जिले में 16 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 16 अप्रैल को ही नोटिफिकेशन भी जारी किया जायेगा। कलेक्ट्रेट में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र की नामांकन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। प्रत्याशी बैरियर पार करके नामांकन कक्ष तक परचा भरने पहॅुचेंगें। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। सभी बैरियरों पर अच्छी तरह से जांच-पड़ताल के बाद ही प्रत्याशी नामांकन करने कलेक्ट्रेट के कक्ष तक पहॅुच सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन का अन्तिम तिथि 23 अप्रैल, 2019 दिन मंगलवार तक है। इस तिथि के बाद कोई नामांकन स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशनों की जांच दिनांक 24 अप्रैल दिन बुधवार, नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 26 अप्रैल दिन शुक्रवार, मतदान का तिथि 12 मई, दिन रविवार और मतगणना दिनांक 23 मई, 2019 दिन वृहस्पतिवार को निर्धारित है। नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 25 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया हो। सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिये नामांकन शुल्क रुपये 25,000.00 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये रुपये 12500.00 की जमानत राशि जमा करनी होगी। यह धनराशि ट्रेजरी चालान के माध्यम से सरकारी कोष में जमा करके अथवा समयाभाव के कारण नामांकन पत्र के साथ नकद जमा की जा सकती है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि नामांकन के लिए प्रत्याशियों को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से आना होगा। मुख्य द्वार तक पहुॅचने के लिए प्रशासन की तरफ से जांच-पड़ताल के लिए बैरियर तैयार कर लिये गये है। डीएम कोर्ट पर नामांकन की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। डीएम व सदर एसडीएम आरओ के रूप में प्रत्याशियों के नामांकन फार्म भराएगें। प्रत्याशी समेत पांच लोग ही परचा भरने के लिए नामांकन कक्ष तक जा सकेंगें। जुलूस निकालने के लिए प्रत्याशियों को जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि परचा भरने के बाद सभी दलीय व गैर दलीय उम्मीदवारों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। नामांकन दाखिल करने के बाद सभी प्रत्याशियों को प्रशासन की ओर से चेक लिस्ट, खर्च का रजिस्टर तथा आचार संहिता की किताब उपलब्ध कराई जाएगी। चुनाव आयोग की तरफ से निर्धारित नियमों का उम्मीदवारों को अनुपालन करना अनिवार्य होगा। सभी उम्मीदवारों को सभी तरह के बिलों का भुगतान आपराधिक मामलों की रिपोर्ट सूचना आदि उपलब्ध करानी होगी।
मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर अमनदीप डुली ने बताया कि लोकसभा चुनाव कराने के लिए लगभग 20 हजार कर्मचारी लगाए जायेंगे। चुनाव के जिए 2528 पोलिंग पार्टियां लगाई जाएगी। चार सदस्यीय प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान कार्मिकों को शामिल किया गया है। पीठासीन व प्रथम मतदान कार्मिकों को पहले चरण में आठ से 11 अप्रैल तक एमपीपी इण्टर कालेज में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। द्वितीय चरण में 26 अप्रैल से 04 मई तक दो पालियों में 10,112 पीठासीन अधिकारी व प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड के जवान तैनात किए जायेगा जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगें। उन्होंने बताया कि हमारे पास फोर्स की कोई कमी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *