Home > पूर्वी उ०प्र० > सामान्य प्रेक्षक श्रावस्ती ने किया विधानसभा बलरामपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, लोकसभा चुनाव में प्रारूप 17ए व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक श्रावस्ती ने किया विधानसभा बलरामपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, लोकसभा चुनाव में प्रारूप 17ए व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण

सवांददाता
बलरामपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के छंठा चरण के मतदान के पश्चात् प्रारूप 17ए एवं अन्य अभिलेखों के निरीक्षण का आदेश दिया गया था। जिसका निरीक्षण प्रेक्षक श्रावस्ती डाॅ0 कल्याणकर द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति मंे किया गया। इस अवसर पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रेक्षक ने प्रारूप 17 ए जिसे मतदाता डायरी भी कहते है का निरीक्षण किया व प्रारूप 17 सी0 का निरीक्षण किया। प्रेक्षक महोदय ने सबसे न्यूनतम मतदान वाले मतदान बूथों के प्रारूप 17ए, 17बी0, 17 सी0 व सबसे अधिक मतदान वाले प्रारूप 17ए, 17बी0, 17 सी0 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी डायरी पर पीठासीन का हस्ताक्षर पाया गया। प्रेक्षक महोदय ने बूथों पर तैनात माइक्रो आब्जर्बर द्वारा दिये गये प्रारूप पर आख्या का भी निरीक्षण किया गया। माइक्रो आब्जर्बर द्वारा 38 विन्दुओं पर आख्या दी जाती है। प्रेक्षक महोदय के निर्देश पर तीनों विधानसभाओं के एआरओ द्वारा 19 विन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट सौंपी गई, मौके पर उपस्थित प्रत्याशियों द्वारा मतदान के दौरान किसी प्रकार की शिकायत की रिपोर्ट नहीं की गई। प्रेक्षक महोदय ने उपस्थित प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को बताया कि ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। कोई भी प्रत्याशी स्वयं या अपने प्रतिनिधि द्वारा स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था चेक कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि 24 घण्टे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक महेन्द्र कल्याणकर, जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, तीनों विधानसभाओं के सहायक एआरओं, प्रेक्षक लाइजेनिंग आफिसर राजेश कुमार त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, संजय व अन्य लोग उपस्थित रहे।

                ------------------------------------------

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *