Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > 301 गौरा विधान सभा में बरसात आई, लोगो के लिए मुसीबत अपने साथ लाई

301 गौरा विधान सभा में बरसात आई, लोगो के लिए मुसीबत अपने साथ लाई

गोण्डा से दीपक वर्मा की रिपोर्ट

गौरा चौकी से मसकनवा जाने के लिए मात्र एक ही मार्ग होने के बावजूद भी नही हो रही कोई सुधार

हथियागढ़ गोण्डा:- जनपद गोण्डा के 301 गौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जब जब बारिश होती है तब तब लोगो के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है लेकिन इस पर क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा व अन्य उच्च अधिकारियों की कोई नज़र नही पड़ती।
जब-जब बरसात होती है तब-तब हथियागढ़ बाजार में घुसना या बाजार से बाहर निकलना दुस्वार हो जाता है। सड़को में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने के कारण जरा सी बरसात से सड़के तालाबो का रूप धारण कर लेती हैं जिससे को सड़कों पर उतारने के लिए भी घबराते फिरते हैं।प्रतिदिन लगभग हजारों की त्यादत में इस मार्ग से लोगो का आना-जाना लगा रहता है। उसके बावजूद भी शासन- प्रशासन की इस पर कोई नजर नही पड़ रही है।

301 गौरा विधायक प्रभात वर्मा के घर जाने के लिए महज़ एक मार्ग होने के बावजूद भी विधायक जी की नही पड़ रही सड़को पर कोई नज़र गौरा चौकी – मसकनवा मार्ग मात्र एक मार्ग है जिससे कि विधायक जी के यहां आया-जाया जा सकता है, इतनी ही नही विधायक जी स्वयं भी इसी मार्ग पर सफर करते हैं किंतु विधायक जी की कानो पर जूं तक नही रेंगता।लेकिन आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लगभग सेकड़ो स्कूली बच्चे प्रतिदिन इन सड़कों से गुजरते हैं
गर्ग इंटर कॉलेज, चिन्नू लाल माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय हथियागढ़ प्रथम, व द्वितीय,ऑक्सफोर्ड स्कूल मिला कर लगभग हजारों छात्र छात्राएं इन सड़कों से होकर गुजरती हैं और बरसात में कपड़ो को बुराहाल हो जाता है,जिसकी सूचना कु स्थानीय लोगो ने विधायक जी को भी दी लेकिन इन सड़कों का जरा सा भी सुधार नही कराया गया।

कहाँ गए मुख्यमंत्री जी के वादे?
सत्ता में आने के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश की जनता से यह वादा किया था कि जून 2017 तक उत्तर प्रदेश की सभी सड़के एकदम से चका-चक हो जाएंगी जो कि तो हुआ नही लेकिन सड़को में तालाब जरूर बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *