Home > पूर्वी उ०प्र० > गर्मी के मौसम में शोपीस बना आरो एवं इंडिया मटका

गर्मी के मौसम में शोपीस बना आरो एवं इंडिया मटका

गर्मी के मौसम के पूर्व ही दर्जनों इंडिया मार्का हेंडपम्प व वाताकुलिन हुए खराब*  कूड़ा  के अम्बार जिससे निकलती दुर्गंध किसी भयंकर बीमारी को आमंत्रण*
बेल्थरारोड/बलिया।स्थानीय कस्बा अपने मूल भूत सुबिधाओं से वंचित है। जहाँ गर्मी के मौसम के पूर्व ही दर्जनों इंडिया मार्का हेंडपम्प व वाताकुलिन अपने अस्तित्व को खोते नजर आ रहे है तो वही नगर पंचायत में लगा आरओ लगभग छः माह से खराब है । जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही जिसको लेकर नगर वासियो ने नगर पंचायत से तहसील मुख्यालय तक कि परिक्रमा करते थक चुके है । फिर भी बिभागीय अधिकारियो के कानों पर जु तक नही रेग रहा है।
नगर वासी समसेर मेराज दिलीफ़ राजू हरिजन एजाज होटल समीप आदि का कहना है कि गर्म मौसमकी शुरुआत हो चुकी है नगर पंचायत स्थित दर्जनों इंडिया मार्का हेण्डपम्प व दर्जनों वतकुलीन बन्द पड़े अपने बदहाली पर आंसू बहा रहे है जिसके पूछन हार कोई नही है।
इसको लेकर हम नगर वासी नगर पंचायत मुख्यालय पर आरओ को दुरस्त कराने की मांग कीया।
आप को बताते चले कि पुलिस चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस स्टैंड रेलवे स्टेशन चौधरी चरण सिंह आदि जघोपर लगा वाताकुलीन बन्द पडे है जिसके मरमत कार्य न होने से आमजनो को सुध पेयजल के दिक्कत होने से लोगो को प्रदूषित पानी पीने के लिए विवश होना पड़ता है वही रेलवे स्टेशन बस स्टैंड यात्री जनो को पानी की किलतो का सामना करना पड़ता है।अजमत अरविंद गुड्डू उमेश हरिलाल घनश्याम आदि ने उच्च अधिकारियो का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए अबिलम्भ बन्द पड़े वातानुकुल व इंडिया मार्का हेण्डपम्प अबिलम्ब दुरस्त करने की मांग की है।
नगर  पंचायत में लगा जहा जहा कूड़ो के अम्बार जिससे निकलती दुर्गंध किसी भयंकर बीमारी को आमंत्रण कर रही है। ब्लाक के समीप स्टेशन के समीप लगा गन्दगी का अंबार प्रधन्मन्त्री के स्वस्श भारत की अभियान को मुह चिढाती नजर आ रहीहै एक तरफ सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वस्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान पर करोङो रुपया खर्ज कर जागरूकता पैदा कर रही है तो वही नगर पंचायत में प्रशासनिक अधिकारियो के उपेक्षा के चलते जगह जगह लगा गन्दगी का अम्बार जिससे निकलती दुर्गंध नगर वासियो का जीना मुहाल किया हुआ है।नगर वासी हरिलाल,घनश्याम,उमेशराम,वेदप्रकाश,उमेश गुप्ता,आदि ने नगर पंचायत कार्यालय पहुच कर गन्दगी के बावत मगर ठंढे वस्ते में दाल  दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *