Home > पूर्वी उ०प्र० > नुक्कड़ नाटक का आयोजन

नुक्कड़ नाटक का आयोजन

मऊ ।  उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में राष्ट्रिय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं अंशिका एजुकेशनल सोशल ट्रस्ट के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली शो का आयोजन शहर के कई स्थानों पर किया गया | सर्व प्रथम कार्यक्रम का उद्द्घाटन रेलवे स्टेशन के पूछताछ कार्यालय के पास स्टेशन अधीक्षक जय प्रकाश एवं राष्ट्रिय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ अश्विनी सिंह ने फीता काट कर किया  |  तत पश्चात नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली शो प्रारंभ किया गया | इस नुक्कड़नाटक  के माध्यम से लोगो को तम्बाकू , गुटखा , सिगरेट ,शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम और इससे होने वाली बीमारियों के बारे में मंचन कर दिखाया गया तथा कठ पुतली शो के माध्यम से लोगो नशे के प्रति जागरूक किया गया , और वहाँ मौजूद लोगो को नशा न करने की शपथ दिलाई गयी | इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक जय प्रकाश ने कहा कि जैसा की आप नाटक के माध्यम से देखा की यमराज कैसे धरती पर नशा करने से हो रहे प्रदुषण और असमय हो रही मृत्यु से विचलित हो कर धरती पर लोगो की मौत का अवलोकन करने आते है | और यहाँ आकर लोगो से खुद यमराज आग्रह कर रहे है कि आप की जिंदगी अनमोल है उसे नशे में न बर्बाद करें | आप की मृत्य अभी नहीं लिखी गई थी लेकिन नशा करने से आपलोगों की मृत्यु असमय हो रही है | जाहिर है नशे से हो रही मौत से यमराज विचलित है | यह सत्य है | इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा नशा मुक्ती के लिए दिये जा रहे जानकारी और शपथ को अपने दैनिक जीवन में उतार कर अपनी जिंदगी को अनमोल बनायें ,और नशा छोड़ सादगी भरा जीवन यापन कर खुशहाल रहे | वही प्रभारी निरीक्षक आर पी ऍफ़ डी के राय ने कहा कि आज राष्ट्रिय तम्बाकू उन्मूलन कार्यक्रम एवं अंशिका एजुकेशनल सोशल ट्रस्ट के द्वारा जिस प्रकार नशा उन्मूलन का कार्यक्रम रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है निश्चित तौर पर ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होते रहने से नशा करने वालो में कमी आएगी |  वही राष्ट्रिय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ अश्विनी सिंह ने कहा कि लाखो लोग तम्बाकू का शौकिया सेवन कर मौत को गले लगा रहे है | खास कर युवा पीढ़ी शौकिया नशे के आदि हो रहे है | तम्बाकू जानलेवा है | समाज को नशा मुक्त रखना ही हमारी मुख्य जिम्मेदारी है | राष्ट्रिय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हो रहे नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली शो शहर के रेलवे स्टेशन , आजमगढ़ मोड़ , गाजीपुर तिराता , ब्रह्मस्थान , भीती , बालनिकेतन चौराहा , मिर्जाहाजीपूरा  , सलाहाबाद मोड़ , राज पैलेस , सदर चौक आदि अन्य प्रमुख स्थानों पर आयोजन कर लोगो को नशा न करने के लिए जागृत किया जा रहा है |  रेलवे स्काउट गाइड के प्रभारी राकेश ने बताया कि आज हर घर नशे की गिरफ्त में है | घर का मुखिया नशे का आदि हो जायेगा तो वह अपने घर का खर्च कैसे चला पायेगा | आज लाखो घरो की महिलाए अपने पति के शराब पीने के बाद उनके मार पीट और शोषण से परेशान हैं | लोगो को जागरूक करने से ही धीरे धीरे नशा करने वालो में कमी आएगी | तभी देश का सही मायने में विकास संभव हो सकता है |  राष्ट्रिय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हो रहे नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली शो शहर के रेलवे स्टेशन , आजमगढ़ मोड़ , गाजीपुर तिराता , ब्रह्मस्थान , भीती , बालनिकेतन चौराहा , मिर्जाहाजीपूरा  , सलाहाबाद मोड़ , राज पैलेस , सदर चौक आदि अन्य प्रमुख स्थानों पर आयोजन किया गया |  कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ के पी प्रजापति , प्रभारी निरीक्षक जी आर पी राघवेन्द्र कुमार मिश्र , स्वास्थ्य विभाग से दुर्गा प्रताप सिंह , लक्ष्मीकान्त दुबे , वीरेंदर यादव , सतीश , राधेश्याम मिश्र ,एस बी जाहेर ,सुबाष मिश्रा , आशीष मिश्रा के साथ नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली शो करने वालो में संस्था के किशोर , कृष्णा , देवानंद , हरेन्द्र कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *