Home > पूर्वी उ०प्र० > शार्टसर्किट से दुकान में लगा आग हजारों का सामान जलकर खाक मधुबन

शार्टसर्किट से दुकान में लगा आग हजारों का सामान जलकर खाक मधुबन

मऊ-स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी कस्बा स्थित चौक के समीप शुक्रवार की रात कपड़ा सिलाई की दुकान में शार्ट-सर्किट के चलते आग लग गयी। जिससे हजारों का समान जल कर राख हो गया। सिलाई के लिए ग्राहकों के रखे हजारों के कपड़ा व मशीन जलकर खाक हो गया। अगलगी की घटना की जानकारी आस-पास के लोगों ने टेलर मास्टर को दिया। अगलगी की घटना में सिलाई मशीन समेत ग्राहकों के सिलाई के लिए रखे हजारों का कपड़ा खाक हो गया था।
मामला थाना क्षेत्र के दल्लीपुर निवासी अमरेश कुमार दुबारी कस्बा स्थित चौक के समीप अपनी रोजीरोटी के लिए सिलाई के रोजगार के रूप में दुकान किया था। नित्य की भांति वह शुक्रवार की सायं दुकान बंद करके घर चला गया। रात में दुकान में हुई शार्ट-सर्किट में ग्राहकों का सिलाई के लिए रखे गए कपड़े जलने लगा। कपड़ा जलने की गंध से आस-पास के लोग बाहर निकलकर देखा कि दुकान से धुएं निकल रहे हैं। लोगों ने इसकी जानकारी टेलर मास्टर को दिया। अगलगी में क्षेत्र के लोगों का सिलाई के लिए रखे गए कपड़ों के साथ सिलाई मशीन जलकर खाक हो गई थी। आग की घटना में पीड़ित टेलर ने हजारों के नुकसान बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *