Home > पूर्वी उ०प्र० > विद्युत संबंधी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु उपकेंद्रों पर शिविरों का आयोजन

विद्युत संबंधी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु उपकेंद्रों पर शिविरों का आयोजन

बलिया | जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं के बिल सुधारने नये कनेक्शन निर्गत किए जाने, विद्युत चोरी प्रकरणों के समाधान व अन्य विद्युत संबंधी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु उपकेंद्रों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में जाकर उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनवरी माह में रसड़ा नगर में 11, 21व 29 जनवरी को, सुलई में 15, 22 व 23 जनवरी को, टीकादेवरी में 16 23 व 31 जनवरी को, चिलकहर में 17 व 24 जनवरी को, मुंडेरा में 9, 18 व 25 जनवरी को, सराय भारती में 10, 19 व 28 जनवरी को, बेल्थरारोड (ग्रामीण) में 9, 15 व 23 जनवरी को, तहसील बेल्थरारोड में 10, 18 व 25 जनवरी को, पशु हारी में 11, 19 व 30 जनवरी को, रजईपुर में 16, 28 व 30 जनवरी को शिविरो का आयोजन होगा। वि0वि0खण्ड द्वितीय के अंतर्गत सिविल लाइन में 10, 18 व 24 24 जनवरी को, न्यू सिविल लाइन में 11, 19 व 25 जनवरी को, 132 केवी बलिया में 15, 21 व 28 जनवरी को, विशुनीपुर में 16, 22 व 29 जनवरी को, रघुनाथपुर में 9, 17, 23 व 30 जनवरी को, टकरसन (ग्रामीण) में 11, 21 व 29 जनवरी को, सुखपुरा में 22 व 30 जनवरी को, रतसड में 16, 23 व 31 जनवरी को, फेफना में 10, 17 व 24 जनवरी को, चितबड़ागांव में 9, 18 व 25 जनवरी को, सोहाव में 10, 19 व 28 जनवरी को, वि0वि0खण्ड तृतीय बांसडीह के अंतर्गत सिकंदरपुर (ग्रामीण) में 16 व 25 जनवरी को, तहसील सिकंदरपुर में 17, 18, 28 व 30 जनवरी को, मालदा में 18, 21 व 31 जनवरी को, जाम में 19 व 30 जनवरी को, सलेमपुर में 21, 28 व 31 जनवरी को, नगरा में 16 व 25 जनवरी को, ग्राम मदनपुरा में 17, 28 व 30 जनवरी को, गौरा मदनपुरा में 18, 21 व 30 जनवरी को, करसड में 18, 21 व 30 जनवरी को, बांसडीह में 9, 15 व 23 जनवरी को, मनियर में 10, 18 व 25 जनवरी को, वि0वि0 खण्ड च0 बैरिया के अंतर्गत सैदपुरा में 11, 19 व 30 जनवरी को, बैरिया (ग्रामीण) में 9, 11 व 23 जनवरी को, तहसील बैरिया में 10,18 व 25 जनवरी को, जेपी नगर में 11, 19 व 30 जनवरी को, ठेकहा में 16, 28 व 30 जनवरी को, दुबहड़ में 9, 15 व 23 जनवरी को, सोनवानी में 10, 18 व 25 जनवरी को, सहतवार में 11,19 व 30 जनवरी को, तथा रेवती में 16, 28 व 30 जनवरी को कैंप का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *