Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस अधीक्षक गोंडा ने कोतवाली करनैलगंज का किया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक गोंडा ने कोतवाली करनैलगंज का किया वार्षिक निरीक्षण

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा | सोमवार को थाना करनैलगंज के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली तथा गार्द के उत्कृष्ट टर्नआउट वाले आरक्षी की सराहना की। तत्पश्चात नवनिर्मित कार्यालय भवन व महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया एवं थाना परिसर के आरक्षी बैरक, भोजनालय व थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के आवासीय भवनों, भोजनालय, शौचालय, कार्यालय आदि को स्वच्छ रखनें, विवेचना निस्तारण, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना, लावारिस तथा मुकदमाती मालों के निस्तारण, वांछित अभियुक्तो, इनामिया, जिला बदर, एनबीडब्ल्यू के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षकों व आरक्षियों से शास्त्रों को खोलने जोड़ने व शास्त्रो के बारे में जानकारी ली तथा शस्त्रों की नियमित साफ- सफाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली अन्तर्गत समस्त ग्राम प्रहरियों के साथ संवाद कर उन्हें उनके कर्तव्यो /दायित्वों के बारे में बताया तथा टॉर्च व साल देकर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज श्री संतोष कुमार सिंह तथा थाने के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *