Home > पूर्वी उ०प्र० > सपाइयों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

सपाइयों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय को घेरा
संजीव उर्फ उमेश बाबा
बेल्थरा रोड | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की हर तहसील मुख्यालय कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया नेताओं ने जमकर भाजपा सरकार को जनविरोधी एवं विकास विरोधी बताया पूर्व विधायक गोरख पासवान ने  ने कहा उत्तर प्रदेश कि भाजपा सरकार मे प्रदेश का किसान बेहाल है सरकार के मुख्यमंत्री जी और अन्य मंत्रीगण अपने भाषणों में किसान के कल्याण कि अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की घोषणा दिन प्रतिदिन करते हैं आ रहे हैं परंतु वास्तव में धरातल पर किसानों के लिए कोई भी लाभकारी कार्य नहीं हुआ है किसान दिन प्रतिदिन बर्बाद होता जा रहा है इस समय निम्न गंभीर समस्याओं से प्रदेश का किसान जूझ रहा है आलू की खरीद का वादा सरकार द्वारा सत्ता संभालते ही मार्च 2017 में किया गया था परंतु वादा खोखला निकला आज किसान आलू सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर है उसका लागत दाम भी नहीं मिल रहा है पूर्व जिलाध्यक्ष अध्या शंकर यादव ने कहां की बिल्थरारोड की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है यहां लगता है कि कोई विधायक ही नहीं है थाना चौकी केसरिया गमछा वाले चला रहे हैं गौ हत्या के नाम पर मारा पीटा जा रहा है उत्तर प्रदेश में फालतू जानवरों की वजह से किसान परेशान है जो फसलों को नुकसान कर रहा है किसानों को मजबूरी में आकर अपने खेतों को दिन और रात निगरानी करनी पड़ रही है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव सपा रामाशंकर विद्यार्थी रहे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार सिर्फ पब्लिक को परेशान किया है नोटबंदी के नाम पर जीएसटी के नाम पर मुख्यमंत्री जी ने वादा किया था कि प्रदेश में 3000  नौकरियां दिया जाएगा नौकरी तो नहीं मिली लेकिन हर विधानसभा में 3000 फालतू जानवर छुड़वा दिए कार्यक्रम 11:00 बजे से 6:00 बजे तक चला हम तहसीलदार महोदय को पत्र दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता इरफान अहमद ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामाशंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय महासचिव उपस्थित रहे गोरख पासवान पूर्व विधायक बेल्थरा रोड सुधीर पासवान जिला पंचायत अध्यक्ष विनय प्रकाश अंचल ब्लाक प्रमुख बिल्थरारोड अध्या शंकर यादव इरफान गुड्डू सभासद विनोद कुमार पप्पू शिब्बू अंगद यादव फाइटर यादव वीरेंद्र यादव सुनील कुमार टिंकू श्रीमती गीता देवी अंजनी यादव अर्जुन भरत यादव विनोद यादव अखिलेश यादव राजनाथ विनय अनिल संभू आचार्य पूर्व चेयरमैन सहकारी बैंक कमलेश चौहान आनंद यादव ओम प्रकाश यादव सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *