Home > पूर्वी उ०प्र० > सम्पूर्ण सामाधान दिवस मे फरियादियों का तांता

सम्पूर्ण सामाधान दिवस मे फरियादियों का तांता

मधुबन(मऊ)-तहसील मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में सम्पूर्ण सामाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। इसमें विभिन्न मामलों से फरियादियों का तांता लगा रहा। जिसमें बिभिन्न मामलों से सम्बंधित 108 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग किया। मौके पर एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। वहीं शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर सरायमेवागिरी निवासी एक व्यक्ति ने दो हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। मिली शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। ब्लाक, राजस्व, पुलिस, विद्युत, आपूर्ति आदि विभागों से सम्बंधित प्रार्थना पत्रों को त्वरित कार्यवाही के माध्यम से निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग को भेंज दिया गया। निस्तारण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने की सख्त हिदायद दी गई। इसमें रामवचन पुत्र मुनेश्वर ने शौचालय निर्माण के एवज में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा दो हजार रुपये की मांग करने की शिकायत किया। ढ़िलई फिरोजपुर निवासी मु. इस्लाम ने एक ही परिवार में तीन शौचालय देने व सार्वजनिक खड़ंजा तोड़कर निर्माण कराए जाने की शिकायत किया। जवाहिरपुर गांव निवासी दिनेशचन्द दिनकर ने ऋण पास करने के एवज में यूबीआई मधुबन के शाखा प्रबंधक पर कमीशन न देने पर ऋण पास न करने की शिकायत की। उसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, सीओ श्वेताआशुतोष ओझा, थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक, तहसीलदार समेत जिला व तहसील के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *