Home > पूर्वी उ०प्र० > 22 दिसम्बर को आयोजित उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019(यू0पी0टी0ई0टी) को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

22 दिसम्बर को आयोजित उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019(यू0पी0टी0ई0टी) को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न


बलरामपुर। 22 दिसम्बर, को प्रस्तावित यू0पी0टी0ई0टी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। बैठक में डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया ने बताया कि टीईटी परीक्षा 22 दिसम्बर को 10ः00 से 12ः30 बजे तक तथा मध्यान्ह् 2ः30 बजे से 5ः00 बजे तक दो पालियों में सम्पन्न होगी। जनपद बलरामपुर में टीईटी परीक्षा हेतु सात परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। प्रथम पाली में 3205 अभ्यर्थी व द्वितीय पाली में 2025 अभ्यर्थी सम्मलित होंगें। परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक कक्ष में 02 कक्ष निरीक्षक रहेंगें। डीआईओएस ने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मलित होने हेतु एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ, ब्लैक पेन व प्रशिक्षण योग्यता प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए। इनके बिना किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाईस/उपकरण, पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े नहीं ले जायेंगें। सभी अभ्यर्थी की संपूर्ण चेकिंग के उपरान्त ही प्रवेश दिया जायेगा, महिला अभ्यर्थी के लिए महिला कर्मचारियों द्वारा चेकिंग की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। जो कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न करायेगें। कोई भी केन्द्र व्यवस्थापक/मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र के भीतर एण्ड्रायड फोन नहीं ले जायेगें। सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा केन्द्र में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा के एक दिन पूर्व ओके रिपोर्ट सौंपेंगें। समस्त केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगी। परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी पर लगे कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक व कर्मचारी पहचान पत्र अवश्य लिये रहेंगें। सभी परीक्षार्थियों की प्रमाण पत्रों को देखने व चेकिंग के उपरान्त ही प्रवेश कक्ष में प्रवेश देने का निर्देश केन्द्र व्यवस्थापक व पर्यवेक्षक को दिया। सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्र के बाहर परीक्षार्थियों के रोल नम्बर सहित कक्ष संख्या व सीटिंग अरेजमेन्ट की सूची अवश्य लगा देंगें। जिससे की परीक्षार्थी को तुरन्त पता चल जाए कि उसे किस कक्ष में जाना है। बैठक में एडीएम, अपर एसडीएम नवीन कुमार श्रीवास्तव, डीआईओएस, समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, समस्त केन्द्रों के प्रधानाचार्य डा0 चन्दन पाण्डेय, केपी यादव, हरि प्रकाश वर्मा, रेखा देवी, अनारा यादव व प्रवीण कुमारसिंह, अंकित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *