Home > पूर्वी उ०प्र० > लोकसभा2019 को निष्पक्ष ढंग से कराए जाने हेतु सक्रिय रहेंगे उड़नदस्ते,कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर दी गयी जिम्मेदारियां–

लोकसभा2019 को निष्पक्ष ढंग से कराए जाने हेतु सक्रिय रहेंगे उड़नदस्ते,कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर दी गयी जिम्मेदारियां–


रिपोर्टर संदीप
बलरामपुर कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ कोशाअधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में गठित 12 उड़नदस्तों की बैठक हुई वरिष्ठ कोषाधिकारी ने उड़नदस्तों को बताया कि चेकिंग के दौरान यदि 50 हज़ार से ज्यादा की राशि प्राप्त होती है व संबंधित व्यक्ति द्वारा राशि के बारे में प्रामाणिक जानकारी नही दी जाती है तो उड़न दस्ते में शामिल पुलिस अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी,यदि राशि का लेखा जोखा दे दिया जाता है तो बिना वजह किसी को परेशान न किया जाय।चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाए।जनसभा में भी दिए गए बजट से ज्यादा खर्च न हो कि सूचना भी गठित लेखाटीमो व उड़नदस्तों द्वारा संबंधित नोडल अधिकारियों को दिया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोशाअधिकारी,एसडीएम तुलसीपुर,सदर नागेंद्र नाथ यादव,एसडीएम उतरौला,अपर एसडीएम ,व उड़नदस्तों में लगे अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *