Home > पूर्वी उ०प्र० > माइक्रो आब्जर्बर का प्रशिक्षण प्रेक्षक श्रावस्ती की उपिस्थति में संपन्न

माइक्रो आब्जर्बर का प्रशिक्षण प्रेक्षक श्रावस्ती की उपिस्थति में संपन्न

रिपोर्टर संदीप सक्सेना

बलरामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु 120 माइक्रो आब्जर्बर नियुक्त किये गये है। जिनको प्रेक्षक लोकसभा सीट श्रावस्ती डाॅ0 महेन्द्र कल्याणकर व पुलिस प्रेक्षक के0पी0 फिलिप की उपस्थित में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/नोडल प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक अमनदीप डुली ने समस्त माइक्रो आब्जर्बर को उनके कार्यो व कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सभी माइक्रो आब्जर्बर अपने-अपने मतदान केन्द्रो में आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों को अक्षरशः पालन करेंगें और 12 मई को मतदान संपन्न करायेगें। उन्होंने कहा कि यदि किसी माइक्रों आब्जर्वर को किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो वे तत्काल अपने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट से संपर्क कर समाधान करायेगें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि समस्त माइक्रों आब्जर्बर को मतदान के दिन 18 विन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट देंगें। इसके अतिरिक्त माइक्रों आब्जर्बर मतदान प्रतिशत की जानकारी भी कट्रोलरूम को प्रदान करेंगें। प्रेक्षक महोदय ने समस्त माइक्रों आब्जर्बर को चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुये बताया कि समस्त माइक्रो आब्जर्बर सामान्य प्रेक्षक के नियन्त्रण में कार्य करेंगे। माइक्रो आब्जर्बर को आवाटिंत मतदान केन्द्रो में संचालित निर्वाचन प्रक्रिया का अवलोकन करना होगा। मतदान केन्द्र में माइक्रो आब्जर्बर 06 बजे उपस्थित रहेगें। मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगें, पोल का निरीक्षण करेंगें, निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन हो रहा है या नही का निरीक्षण करेंगें। मतदाताओं के रजिस्टर में मतदाता अधिकारी द्वारा मतदाताओं के पहचान दस्तावेज का ब्यौरा लिखा जा रहा कि नहीं इसका निरीक्षण करेंगें, पीठासीन अधिकारी या अन्य मतदान कार्मिक मतदाताओं को कोई अनुचित निर्देश तो नहीं दे रहे है इसका निरीक्षण करेगे। ईवीएम व वीवीपैट की शीलिंग चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार की गई है कि नहीं इसका निरीक्षण करेंगें। माॅकपाल के दौरान मतदाता अभिकर्ता की उपिस्थत पर नजर रखेगें, सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान केन्द्र का दौरा किया जा रहा है कि नही इसका भी निरीक्षण करेंगे। प्रेक्षक महोदय ने कहा कि मतदान के दिन माइक्रों आब्जर्बर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है समस्त माइक्रों आब्जर्बर अपने कार्यो एवं कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी व निडर होकर करेंगें। किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरन्त प्रेक्षक को सूचित करें।
बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्रावस्ती डाॅ0 महेन्द्र कल्याणकर, पुलिस प्रेक्षक के0पी0 फिलिप, सीडीओ अमनदीप डुली, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीएसटीओ ओंकार सिंह व समस्त माइक्रो आब्जर्बर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *