Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में चल रहे, महिला सशक्तिकरण अभियान

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में चल रहे, महिला सशक्तिकरण अभियान

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोण्डा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश परजिले भर में चल रहे महिला सशक्तिकरण के एवज में थानाध्यक्ष खोडारे दद्दन सिंह द्वारा गठित टीम ने बुधवार को किसान इंटर कॉलेज पिपरा इस्माइल में थानाध्यक्ष दद्दन सिंह के निर्देश पर पहुंची एन्टी राेमियाे टीम ने कक्षा छह से बारह तक अध्ययनरत सभी छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए कई तरीकों को बताया। एन्टी राेमियाे टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर विसुन देव पाण्डेय ने छात्राओं को बताया कि रास्ते में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए सभी जागरूक रहें तथा विषम परिस्थितियों में धैर्य से मुकाबला करने की जानकारी दी। महिला सिपाही काेमल अवस्थी ने छात्राओं को बताया कि किसी अजनबी आदमी का दिया सामान न ग्रहण करें और न ही किसी अजनबी आदमी के बुलाने पर कहीं जाये और यदि कहीं किसी के साथ जायें भी तो अपने परिवार में किसी को अवश्य बताकर जायें और अपने परिवार व अध्यापकों के मोबाइल नम्बर जरुर याद कर रखें । उन्होंने छात्राओं को अच्छे और गन्दे व्यवहार के संबंध में गहराई से जानकारी दी और बताया कि कोई भी व्यक्ति चाहे रिश्तेदार हो या अजनबी यदि कोई गलत नियत से छेड़खानी करता है तो इसकाे छिपायें नहीं अपने परिवार में अवश्य बताएं। जिससे ऐसे लोगों में भय पैदा हो। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को साै नम्बर व 1090 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा मनचलों से निपटने के लिए लड़ने व अपनी सुरक्षा के लिए कई दांव पेंच भी बताये।दल के अन्य सदस्यों ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान स्कूल के अध्यापक ओपी श्रीवास्तव, अरुण सिंह, संतोष तिवारी, संजय, रुद्रेश प्रताप सिंह, हरीराम यादव, नूर मोहम्मद, पन्नालाल शर्मा, राहुल पान्डेय, आरएन माैर्य, उमेश कुमार, राजू सिंह, विश्वनाथ सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *