Home > पूर्वी उ०प्र० > पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने किया नवनिर्मित भोजनालय का किया उद्घघाटन

पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने किया नवनिर्मित भोजनालय का किया उद्घघाटन

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाने पर भोजनालय की स्थिति दयनीय देख पूर्व थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी व पूर्व चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे के अथक प्रयास व जनता के सहयोग से भोजनालय का कार्य शुरू हो चुका था। अभी भोजनालय का कार्य चल ही रहा था की दोनों लोगों का स्थानांतरण हो गया। लेकिन वर्तमान थानाध्यक्ष श्री राम सिंह व चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय द्वारा भोजनालय के बनाने का कार्य जारी रखा गया अंततः जब बन कर तैयार हो गया तो बुधवार की दोपहर उसका लोकार्पण करने पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली पहुंची। लोकार्पण करने के बाद मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए श्रीपर्णा गांगुली ने कहा कि बलिया के लोगों ने जो प्यार व सम्मान पुलिस को दिया है। वह काफी सहरानीय है। बलिया में जो अधिकारी आकर सम्मान पा जाते है वे बलिया से जाने का नाम नही लेते। सिकंदरपुर में भी जो जन सहयोग मिल रहा है उसे पूरा विभाग प्रफुल्लित है। एक समय ऐसा था जब पुलिस बहुत बदनाम हुवा करती थी। लेकिन आज बदलाव हुआ है। आज वॉलिंटियर ग्रुप, एस टेन के माध्यम से पुलिस व जनता एक दूसरे की सहयोगी है। आज समय रहते ही किसी भी घटना या दुर्घटना की सूचना मिल जा रही है। जिसके कारण कार्रवाई में तत्परता देखने को मिल रही है। पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष एवं प्रभावी हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। सिकंदरपुर में कुछ दिन पहले स्थिति खराब थी लेकिन आज बदलाव हुआ है जो काबिले तारीफ है। तथा ये सब आम जनता के सहयोग से हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है अब किसी भी त्योहार को मनाने में आप लोगो को कोई कठिनाई नहीं होगी। इस लोकार्पण कार्यक्रम के समय तहसीलदार सिकंदरपुर जितेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, थानाध्यक्ष खेजूरी, थानाध्यक्ष सिकंदरपुर श्रीराम सिंह, चौकी इंचार्ज सत्येंद्र राय, इस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा, एस आई ओमकार यादव, इस्पेक्टर समर बहादुर सिंह, सुरेश सिंह, मुन्ना राय, लाल बचन तिवारी, हुकुम सिंह, रामबचन यादव, रजनीश राय, पवन राय, डॉ जितेंद्र गुप्ता, बबलू सिंह व्यास, सूर्यनाथ सिंह, मिठाई लाल राजभर, जय राम पांडे, ददन पांडे राजू पांडे, मुन्ना हाशमी, जेपी राजभर, गोविंद गुप्ता, रवि यादव, विश्राम यादव, बिहारी पांडे, पिंटू पाठक, सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संचालन प्रमोद गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *