Home > पूर्वी उ०प्र० > पात्र गृहस्थी राशन कार्ड को लेकर कोई खुली बैठक

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड को लेकर कोई खुली बैठक

बलिया । बेल्थरा रोड  तहसील क्षेत्र चना डी ग्राम सभा 28 मार्च को समय 12:00 बजे से राशन कार्ड अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी बनाने हेतु खुली बैठक की गई बैठक में खंड विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी ग्राम प्रधान केशव मौर्य एवं पुलिस बल की मौजूदगी में कार्ड बनाने हेतु बैठक की कार्यवाही शुरू हुई । जिनका कार्ड नहीं बना है । सूची तैयार करने के लिए सेक्रेटरी के यहां अपना नाम एवं यूनिट लिखा ले  एवं अधिक यूनिट लिखाने को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी । जिससे वीडियो महोदय चलते बने।  ग्राम वासियों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान सिर्फ अपने पक्ष वालों का सूची में नाम दर्ज करा रहे हैं । जिसको लेकर काफी कहासुनी हुई।  वीडियो महोदय ने सिक्योरिटी को निर्देशित किया कि आप पूरे ग्राम सभा में सभी लोगों से फार्म भरवा कर इकट्ठा कर सूची तैयार करें । जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित ना रहे । जिस में मुख्य रुप से  रहे वीडियो पी एन त्रिपाठी एडीओ पंचायत शशांक सिंह कांगो सुग्रीव यादव सेक्रेटरी प्रमोद व मंजुल सरोज व पुलिस बल ओकार मणि त्रिपाठी आनंद मिश्रा चुनीलाल लाल यादव विनय मिश्र राम बहादुर यादव राजेश मिश्र प्रेमचंद वर्मा पंकज यादव सुशील कुमार मिश्रा आदि महिला पुरुष मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *