Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुण्य तिथि पर याद किए गए बापू, शोकसभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धान्जलि

पुण्य तिथि पर याद किए गए बापू, शोकसभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धान्जलि

रिपोर्ट:दीपक वर्मा

गोंडा।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस के अवसर पर कमिश्नरी व कलेक्ट्रेट में शोक सभा का आयोजन किया गया। आयुक्त कार्यालय में देवीपाटन मण्डल के आयुक्त सुधेश कुमार ओझा तथा कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों व कलेक्ट्रेट कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपतिा को नमन किया।
महात्मा गांधी की पुणय तिथि के अवसर पर आयुक्त श्री ओझा ने बापू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोहनदास करमचन्द गांधी भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत्मा एक सम्मान सूचक शब्द है। जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी ने अपना जीवन सत्य, या सच्चाई की व्यापक खोज में समर्पित कर दिया। उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने करने के लिए अपनी स्वयं की गल्तियों और खुद पर प्रयोग करते हुए सीखने की कोशिश की। उन्होंने अपनी आत्मकथा को सत्य के प्रयोग का नाम दिया। गांधी जी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ने के लिए अपने दुष्टात्माओं, भय और असुरक्षा जैसे तत्वों पर विजय पाना है।
शोकसभा आयोजन के अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन राकेशचन्द्र शर्मा, एडीएम रत्नाकर मिश्र, सीआरओ कुन्ज बिहारी अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, एसडीएम तरबगंज सौरभ भट््ट, एएसडीएम बी0के0 प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट सुरेश मिश्रा, नाजिर सुनील गुप्ता, ईडीएम अतिम गुप्ता, एमपी शुक्ला, विशाल श्रीवास्तव, नज्मी कमाल, मनमोहन अरोड़ा, राजेश श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट परिवार के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *