Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बीजेपी राम मंदिर मुद्दे पर मार्केटिंग करती है।जावेद अशरफ खान

बीजेपी राम मंदिर मुद्दे पर मार्केटिंग करती है।जावेद अशरफ खान

इकबाल खान
बलरामपुर। पथिक होटल मे काग्रेस के संभावित प्रत्याशी जावेद अशरफ खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस के निशान से चुनाव लड़ना चाहत हूँ जावेद अशरफ ने बताया कि वह बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा के निवासी है। वह इसी क्षेत्र से है इसलिए यहां कि समस्याओं से वाकिफ है। उन्होने कहा कि मे चुनावी मैदान में बेहतर शिक्षा, रोजगार सहित अन्य अहम मुद्दो को लेकर चुनाव लड़ेगें। उन्होने यह भी कहा कि कर्ज माफी ही किसानों की समस्या का कोई हल नही है। इसके लिए वह ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देगे। जिससे किसानों को रोजगार मिले और वह कर्ज लेने कि समस्या से निजात पा सके। राम मंदिर भाजपा के लिए केवल मार्केटिंग हैअयोध्या में राम मंदिर विवाद के मुद्दे पर जावेद अशरफ खान ने कहा कि जो मुद्दा भारत के सर्वोच्च न्यायालय में हो ऐसे मामलों पर बयानबाजी करना सुप्रिम कोर्ट का अपमान करना है। उन्होने कहा कि चार साल तक भाजपा को राम मंदिर की पर विलकुल खामोश रही चुनाव आते ही भाजपा का राम याद आ गए। भाजपा राम मंदिर मुद्दे पर केवल मार्केटिंग करती है। क्योंकि वह जानते है कि उनका वजूद राम मंदिर से ही है।विकास के मुद्दे पर बीजेपी फेल हो गई है।श्रावस्ती लोकसभा सांसद दद्दन मिश्रा पर तीखावार करते हुए उन्होने कहा कि जो सांसद अपने बजट का धन विकास कार्यो पर नहीं खर्च कर पा रहे है ऐसे सांसद पर और काई टिप्पणी क्या कि जाए। उन्होने कहा कि भाजपा अपने विकास कार्यो के वादे पर खरी नहीं उतरी है जिसका जवाब जनता देगी।हम जनहित के मुद्दो पर आंदोलन करते रहते है।चुनावी समर में जिले में पुहंचे जावेद अशरफ ने कहा कि वह अपने एनजीओ प्रगतिशील युवा अधिकार मंच जनहित के मुद्दो को लेकर दिल्ली में लड़ाई लड़ते रहते है। ऐसे भी कुछ योजनाएं सरकार द्वारा लाई जाती है जो जन उपयोगी होती है उसका हम स्वागत भी करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *