Home > पूर्वी उ०प्र० > सरकार चाहे जितनी सख्ती करे भू माफियाओँ का खेल बदस्तूर जारी रहेगा

सरकार चाहे जितनी सख्ती करे भू माफियाओँ का खेल बदस्तूर जारी रहेगा

कोराँव/इलाहाबाद ।  सरकारी जमीन(तालाब,सरकारी नाली,चकरोड,सुरक्षित आबादी,बँजरभूमि,नवीन परती ,खाद गड्ढा,श्मशान की भूमि)कुछ भी सुरक्षित नही है। चाहे आदर्श गाँव बैदवार हो या बढवारी कला(धनापुर) ,बढवारी खुर्द हो या धौखर(स्थानीय बिधायक का गाँव)।इन सभी गाँवो मे सर्वाधिक त्रस्त गाँव धनापुर है। यहाँ बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनो पर दबँगो का कब्जा पाया गया है। १२५नँ का सरकारी चकरोड व नाली तथा १२५नँ से  जुड़ा तालाब भी भू माफियाओँ ने अपनी बाऊन्ड्री बनाकर कब्जा कर लिया है। इसकी सिकायत समय 2 पर स्थानीय लोगोँ द्वारा किया जाता रहा है ।किन्तू तहसील प्रशासन की तरफ से भू माफिया को क्लीन चिट दिया जाता रहा है। प्रशासन के इस ढीले व ढुल मुल  रवैये से ग्रामीणोँ मे रोष ब्याप्त है। धर्मेन्द्र तिवारी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *