Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गरीब के घर में घुसे चोर कीमती सामान चोरी

गरीब के घर में घुसे चोर कीमती सामान चोरी

मोतीगंज, गोण्डा। एक गरीब के घर में पीछे से सेंध काटकर चोर अंदर घुस गए और कमरे में लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर बक्सा और आलमारी को तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान उठा ले गये। सुबह जब कमरे का दरवाजा खुला और बक्सा व आलमारी टूटी  मिली तो परिजनों के होश उड़ गए। इसकी लिखित सूचना कहोबा चौकी पुलिस को दी गई, लेकिन पांच दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरूवार को बुजुर्ग अपने बेटे के साथ फरियाद लेकर चौकी पर पहुंचा।मोतीगंज थाना क्षेत्र की कहोबा चौकी अन्तर्गत कैमी गांव निवासी रमेश पुत्र सुकई की दुकान व मकान कहोबा-मोतीगंज रोड पर स्थित कैमी गांव मोड़ पर है। गत 5/6 अक्टूबर की रातवह घर के बरामदे में परिवार के साथ सो रहा था और उसके पिता बाहर दरवाजे पर सोए हुए थे। इसी बीच चोर घर के पीछे से सेंध काटकर अंदर घुस गए और दरवाजे की कुण्डी तोड़कर कमरे में पहुंच गए। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी खोलकर उसमें रखे कीमती सामानों को बटोर लिया, जबकि बक्सा व अटैची को अपने साथ उठा ले गये। सुबह तलाश करने पर घर से कुछ दूरी पर अटैची और बक्सा का ताला टूटा तथा सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला। इस सम्बंध में पीड़ित ने कहोबा चौकी पर लिखित तहरीर दी जिसमें चेन, अंगूठी, करधन, पावजेब, पांच जोड़ी पायल, पांच अदद चांदी का सिक्का व तीन हजार रूपये नगदी के साथ ही दुकान का सामना भी चोरी कर ले जाने की बात कही गई है। पांच दिन बाद भी इस मामले में किसी पुलिसकर्मी के मौके पर न जाने से निराश होकर गुरूवार को सुबह वृद्ध अपने बेटे के साथ न्याय और कार्रवाई की फरियाद लेकर कहोबा चौकी पर पहुंचा, जहां मौजूद होमगार्ड जवान से हाथ जोड़कर कार्रवाई की मांग करता नजर आया। इस संबंध में चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। दशहरा पड़ जाने के कारण कार्रवाई में विलंब हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *