Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कटरा बाजार गोंडा।ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला संपन्न

कटरा बाजार गोंडा।ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला संपन्न

अवध की आवाज जिला संवाददाता
वीके सिंह।

गोंडा। 29 नवंबर 2021 को विकासखंड कटरा बाजार के सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो एवं नोडल शिक्षकों की एक दिवसीय स्कूल रेडीनेस कार्यशाला निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 तथा नई शिक्षा नीति 2020 के क्रम में आयोजित की गई जिसमें विकासखंड कटरा बाजार के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 140 नोडल शिक्षकों, 11 नोडल संकुल शिक्षकों तथा 140 आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियों ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत पीपीटी व प्रोजेक्टर के माध्यम से राजेश सोनी,साकेत मिश्रा, श्याम सुंदर, एआर पी श्रीवास्तव सिंह, शिवार्चन सिंह, श्रीभजनलाल, शिवप्रसाद तथा अनिल कुमार पांडे ने प्रस्तुतीकरण दिया । आगामी में 3 माह की कार्य योजना बनाई गई तथा यह निर्णय लिया गया कि आगामी 2 माह में न्याय पंचायत स्तर पर t.l.m. निर्माण कार्यशाला संकुल शिक्षक आयोजित कराएंगे जिसमें 3 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए रुचिपूर्ण कार्यक्रम मनाया जाएगा। संविधान की व्यवस्था के अनुसार आगामी सत्र 1 अप्रैल 2022 से पूर्व प्राथमिक शिक्षा विद्यालयों में दिलाई जाएगी ।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह ने विस्तृत जानकारी दी और यह बताया कि यदि पूर्व प्राथमिक शिक्षा बच्चों को रुचिपूर्ण ढंग से दी गई तो बच्चों का ड्रॉप आउट नहीं होगा।अंत में अभियान गीत व राष्ट्रगान के साथ आज की कार्यशाला संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *