Home > पूर्वी उ०प्र० > राष्ट्रपति ने योगी मंत्रिमण्डल के साथ की संगम पर पूजा

राष्ट्रपति ने योगी मंत्रिमण्डल के साथ की संगम पर पूजा

बांध पर लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन किए
इलाहाबाद। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संगमनगरी इलाहबाद के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज संगम तट पर पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ संगम पर गंगा नदी की पूजा करने के बाद बांध पर लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन किए। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पत्नी के साथ करीब नौ बजे गंगा व यमुना के साथ अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर पूजा-अर्चना की। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। इनके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी तथा इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी इस अवसर पर राष्ट्रपति के साथ संगम पर थे।
इसके बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बांध पर लेटे हनुमान जी का दर्शन-पूजन किया। संगम में दर्शन पूजन के बाद बंधवा स्थित हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन किया। मंत्रोच्चार के बीच पूजन करके लेटे हनुमान जी की आरती की। संगम पर बड़े हनुमान मंदिर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद साथ उनकी पत्नी, राज्यपाल राम नाईक तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी की आरती भी की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के झलवा में प्रस्तावित न्याय ग्राम टाउनशिप की आधार शिला रखेंगे। हाईकोर्ट के क्रिकेट मैदान में समारोह स्थल बनाया गया है यहीं से राष्ट्रपति शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीशगणों की मौजूदगी भी रहेगी। हाईकोर्ट परिसर में भारी संख्या में केंद्रीय और स्थानीय पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।देवघाट झलवा में न्याय ग्राम टाउनशिप के अंतर्गत ज्यूडिशियल एकेडेमी, ऑडिटोरियम, आवास आदि बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *