Home > अवध क्षेत्र > परिवहन निगम की बसें बनी यातायात के लिए मुसीबत

परिवहन निगम की बसें बनी यातायात के लिए मुसीबत

सडक पर ही उतारती व भरती है सवारिंया, लगता है जाम, नही हो रहा सालो से इस समस्या का समाधान
कानपुर नगर |  प्रदेश राजय सडक परिवहन निगम की 1400 बसे है जो झकरकटी पुल से लेकर टाटमिल तक यातायात की व्यवस्था को गडबड कर रही है और यह समस्या आज की नही है। कई बार समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद भी बस अड्डा प्रशासन हरकत में नही आया और न ही सडक किनारे खडी इन बसों को हटवाया गया। यह बसे सडक पर ही सवारियों को उतारती है और बैठाती है, जिसके कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रही है और कभी कदार स्थिति इतनी बिगड जाती है कि टाटमिल चैराहे से लेकर झकरकटी पुल व उससे आगे अफीम कोठी तक भीषण जाम लग जाता है।
पूर्व में इस समस्या के सम्बन्ध में झकरकटी बस अडडा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कटियार ने कहा था कि बस अडडे के मुख्य गेट पर बसों को व्यवस्थित करने के लिए दो कर्मी लगे हुए है और जलद ही पीआरडी जवानो की संख्या बढाई जायेगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नही हुआ है। जो बस अड्डे गेट पर दो कर्मी तैनात है वह भी बेबस नजर आते है। आलम यह है कि जनता जाम में जूझती है और कुछ ही दूरी पर खडी ट्राफिक टीम तमाशा देखती है। सूत्रों की माने तो बस चालक सवारी भरने की होड में बसें सडक पर ही खडी करते है तो वहीं सवारी भी बसे सडक पर ही खडी मिलने पर बस अडडे के अंदर नही जाती है। कारण यह भी है कि बस अड्डे के अंदर दूरी के कारण यात्री अन्दर जाना नही चाहते, जबकि इस पर बने नियम यह है कि सभी आने और जाने वाली बसे बस अड्डे के अंदर ही हो और यात्री नियमानुसार बसों तक पहंुचे लेकिन बस पहले भरने और ज्यादा सवारी बैठाने के होड ने यातायात व्यवस्था को बिगाड कर रख दिया है। अभी तक झकरकटी बस अड्डा प्रबन्धक द्वारा इस ओर कोई कदम नही उठाये गये है और परेशानी वैसी की वैसी ही बनी हुई है। यही हाल रावतपुर रेलवे स्टेशन के बाहर का भी है जहां सडको पर खडी बसों के कारण हर समय जाम लगा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *