Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह* द्वारा जनपद गोण्डा के विवेचकों के साथ हत्या के लम्बित अपराधों के सम्बन्ध में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार गोण्डा में गोष्ठी की गयी

पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह* द्वारा जनपद गोण्डा के विवेचकों के साथ हत्या के लम्बित अपराधों के सम्बन्ध में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार गोण्डा में गोष्ठी की गयी

मनकापुर गोंडा। डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा जनपद गोण्डा के विभिन्न थानों पर लम्बित हत्या के अभियोगों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी | गोष्ठी मे सम्मिलित विवेचकों से विवेचनाओं के लम्बित होने के कारण की जानकारी प्राप्त की गयी |
• डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा हत्या की लम्बित सभी विवेचनाओ के गुणवत्तापूर्ण एवं अतिशीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देश दिये गये | किसी भी दशा में हत्या की विवेचना लम्बित ना रखने के निर्देश दिये गये |
• डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा हत्या के प्रकरणों मे साक्ष्य सावधानी के साथ संकलित करने,उन्नत साक्ष्य संकलन तकनीक का प्रयोग कर पीडित को न्याय दिलाते हुये दोषी को अधिकतम सजा दिलाने के निर्देश दिये गये |
• गोष्ठी में सम्मिलित सभी विवेचकों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के कस्बों में प्रत्येक दिन पैदल गश्त करने, प्रभावी रात्रि गश्त करने, थाना क्षेत्रों में बैको का चेंकिग नियमित करने के साथ जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने तथा थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये गये |
• डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा गोष्ठी में अपराधों की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने,जुआँ खेलने वालों,अवैध शराब निष्कर्षण करने वालो के विरुद्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *