Home > पूर्वी उ०प्र० > छठ पर बड़ा रेल हादसा होते होते बचा, इतनी जगह कटी मिली पटरियां

छठ पर बड़ा रेल हादसा होते होते बचा, इतनी जगह कटी मिली पटरियां

गोरखपुर | पूर्वाेत्तर रेलवे के कप्तानगंज-थावे मार्ग पर तीन जगहों पर रेल पटरियां कटी हुई मिली हैं। कुशीनगर जिले के पडरौना व कठकुइयां के बीच बसहिया गांव के पास कटी इन रेल पटरियों से बड़ा हादसा होते होते बचा। हालांकि, समय रहते रेल संचलन रोक दिया गया जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। रेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। स्थानीय पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। कुछ लोग इस प्रकरण को साजिश भी करार दे रहे हैं। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। उधर, पटरी कटने की सूचना के बाद कप्तानगंज से थावे जा रही सवारी गाड़ी संख्या 75010 को पडरौना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। तत्काल मौके पर रेलवे कर्मचारी पहुंचे। तकनीकी दल के साथ पहुंची टीम ने करीब चार-पांच घंटे की मशक्कत के बाद तीनों कटी हुई पटरियों को बदल दिया। इसके बाद गुरुवार की शाम को रेल संचलन बहाल हो सका। रेल प्रशासन ने पटरियों के काटे जाने की पुष्टि करते हुए उसे बदले जाने की बात कही है। स्थानीय पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस इस प्रकरण के हर पहलू पर जांच कर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *