Home > पूर्वी उ०प्र० > कलेक्टर द्वारा कई विद्यालय एवं आगनवाड़ी केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

कलेक्टर द्वारा कई विद्यालय एवं आगनवाड़ी केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

अवध की आवाज सिंगरौली
अमित पान्डेय
सिंगरौली | प्रधाना अध्यापक निलंबित अगनवाड़ी पद से पृथक वरिष्ठ अध्यापक की चार वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश सिंगरौली -कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा देवसर जनपद के भ्रमण के दौरान कई विद्यालयों एवं आगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया तथा कार्य में लापरवाही पाये जाने के फलस्वरूप प्रधाना अध्यापक शिक्षको तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की गई।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा एसडीएम ऋतुराज उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यलय गड़हरा मे पहुचे विद्यालय में प्राचार्य श्रीमती आर.के चक्रवर्ती अनुपस्थित पाई गई जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिये वही विद्यालय के साफ सफाई व्यवस्था सही नही पाये जाने पर कलेक्टर द्वारा नराजगी व्यक्त की गई एवं विद्यालय की विद्युत व्यवस्था सही नही थी | वरिष्ठ अध्यापक अरूण कुमार दुबे के द्वारा कलेक्टर को गलत जानकरी देने के फलस्वरूप दुबे की चार वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया गया तथा विद्यालय परिसर के अंदर सा परिवार भृत्य रहता है परिसर में काफी गंदगी किया है जिसे तीन दिवस के अंदर परिसर से बाहर करने का निर्देश दिया गया।इन्हे किया गया निलंबितः- कलेक्टर के द्वारा प्राथमिक पाठशाला गड़हरा पहुॅकर पाठशाला के बच्चों के कापियों का निरीक्षण किया गया | बच्चों के द्वारा कापियों में कुछ भी नही लिख पाये थे और ना ही प्रधाना अध्यापक के द्वारा लेशन प्लान बनाया गया था | साथ ही प्राथमिक के बच्चों का शिक्षा का स्तर बहुत ही कमजोर होने के फलस्वरूप् कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रधाना अध्यापक सरिका शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिए, एवं आगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-1 कर्री के आगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा द्विवेदी को भी पद से पृथक करने का निर्देश दिया गया | उक्त आगनवाड़ी कार्यकर्ता के आगनवाड़ी भवन के अंदर प्रायवेट व्यक्तियों के समाग्री काफी मात्रा में रखी थी | केन्द्र के अंदर बच्चे नही थे कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि केन्द्र में रखी गई सामाग्री बाहर कराए तथा कार्यकर्ता को पद से पृथक करें | साथ ही प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर के अतिथि शिक्षक रवेन्द्र यादव कई दिनो से अनुपस्थित है जिन्हें पृथक करने का भी निर्देश दिया गया। एवं कलेक्टर के द्वारा सेटेलाईट विद्यालय कैमहा डाड़ डगा तथा शासकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ोखर एवं प्रथामिक विद्यालय घिनहा गावं प्राथमिक पाठशाला गिधेर, आदि विद्यालयों का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को आवष्यक निर्देश दिए गए | विद्यालयों में सतत भ्रमण करने शिक्षा में सुधार किए जाने का निर्देश देते हुए जिन विद्यालयों में बाउन्ड्री वाल नही है वहा पर बाउन्ड्री वाल बनाए जाने का निर्देश दिया गया। आगनवाड़ी केन्द्र बंद पाये जाने पर कार्यवाही किए जाने हेतु दिये निर्देश- कलेक्टर के द्वारा आगवाड़ी केन्द्र-क्रमांक कैमाडाड़ डगा का निरीक्षण किया गया जिसमें 80 बच्चे दर्ज है | उपस्थित मात्र 4 बच्चे थे वही आगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-1 मझिगमा बंद पायी गाई एवं आगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-1 कर्री बंद पायी गई संबंधित कार्यकर्ताआेंं के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।चले रहे रोड निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षणः- डीएमएफ मद से स्वीकृत कर्री से सकरा बस्ती तक चल रहे रोड निर्माण कार्य निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान कार्य संतोश जनक पाया गया मौके पर उपस्थित प्रधानमंत्री सड़क के महाप्रबंधक पीएस चौहान को आवष्यक दिशा निर्देश दिए एवं अन्य कार्यो को भी इसी तरह से समय सीमा एवं गुणवंत्ता अनुसार पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया | साथ एमपीआरडीसी द्वारा निर्मित की जा रही रोडों का भी निरीक्षण किए एवं कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी राजेश श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय, डीपीसी एसके त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री डी.के सिंह, एवं विद्युत के चंदेल, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *