Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस की उदासीनता के चलते दबंगो के हौसले बुलंद।

पुलिस की उदासीनता के चलते दबंगो के हौसले बुलंद।

गोण्डा। (कहोबा चौराहा) आये दिन पुलिस की उदासीनता की खबरें तमाम समाचार पत्रों में प्रकाशित की जा रही हैं परन्तु विभाग द्वारा खबरों पर संज्ञान नही लिया जा रहा है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद व पीड़ित हताहत नज़र आ रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि हमारे लड़के की हत्या कर दी गई दलित होने के नाते हमारी सुनवाई नही हो रही है। प्रकरण में क्षेत्राधिकारी पर आरोपियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाया है। मामला थाना कटरा बाजार क्षेत्र जमुना पुरवा बैरमपुर का है जहां पिछले वर्ष दिनांक 9/12/2019 को राजेश कुमार पुत्र ताराचंद्र गौतम उम्र लगभग बीस वर्ष की आशनाई के चलते हत्या कर दी गई थी। दबंगो के बेजा प्रभाव के चलते उक्त घटने के संबंध में कोई मुकदमा पंजीकृत नही किया गया। थक हार कर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय द्वारा थाना संबंधित को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया। आखिरकार 31/7/2020 को चार लोगों को विरुद्ध हत्या समेत हरिजन एक्ट के मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी करनैलगंज को सौंपी गई। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों के गिरफ्तार नही कर रही है। जिस संबंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस कप्तान को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित में कहा है कि बेटे की हत्या में शामिल अभ्युक्तगण लाल पुत्र आज्ञाराम, राकेश पुत्र लाल, पंकज पुत्र शिव प्रसाद, साधना पत्नी शिवप्रसाद, गुड़िया पुत्री लाल बहादुर निवासीगण जमुना पुरवा बैरमपुर थाना कटरा बाजार द्वारा षडयंत्र रच कर पीड़ित के लड़के की हत्या कर दी है। तथा उक्त अभ्युक्तगण खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों को विवेचक क्षेत्राधिकारी करनैलगंज का सरंक्षण प्राप्त है क्योंकि उनके द्वारा आज तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया। पीड़ित ने रोते हुए बताया कि दलित होने की वजह से उसकी सुनवाई नही हो रही है। बताया कि आरोपियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है कि मामले में सुलह लगा लो वरना तुम्हे मार देंगे या तो बलात्कार के मामले में फंसा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *