Home > पूर्वी उ०प्र० > रिटायर टीचर फिर से पढ़ा सकेंगेअशासकीय विद्यालयों में

रिटायर टीचर फिर से पढ़ा सकेंगेअशासकीय विद्यालयों में

रिपोर्टर संतोष गुप्ता
बलरामपुर । शासन के द्वारा नए टीचरों की नियुक्ति में हो रही देरी व विद्यर्थियों के पढ़ाई पर पड़ते प्रभाव को देखते हुए सेवानिर्वित अध्यापकों का पूल गठित कर अब अशासकीय विद्यालयों में रिटायर टीचर फिर से अध्यापन का कार्य कर सकेंगे का रास्ता साफ कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी पत्र में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में रिक्त सहायक अध्यापकों व प्रवक्ता पदो पर रिटायर टीचरों व प्रवक्ताओं जिन्होंने वर्तमान शैक्षिक सत्र 2019-20 में ग्रीष्मावकाश घोषित होने तक 70 वर्ष की आयु पूर्ण न किया हो व पढ़ाने के इछुक हो । उन्हें अपना आवेदन पत्र जिसमे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत चिकित्सा प्रमाण पत्र समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति ,पढ़ाये जाने वाले विषय का नाम व सेवानिर्वित प्रमाण पत्रों के साथ 20 जुलाई 2019 तक पंजीकृत डाक द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्राप्त करादे।
ऐसे शिक्षको को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रवक्ता हेतु रुपए20000 व सहायक अध्यापक को रुपये 15000 का भुगतान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से संबंधित अभ्यर्थी के आने या 01 जुलाई से 20 मई तक कि समाप्ति जो भी पहले घटित हो तक की सेवा ही दे पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *