Home > पूर्वी उ०प्र० > पुलिस की कड़ी निगरानी में हुए माता के पूजन व अर्चन

पुलिस की कड़ी निगरानी में हुए माता के पूजन व अर्चन

बिल्थरारोड (बलिया)। चैत मास के नवरात्रारम्भ पूजा के मौके पर यहां ग्राम सोनाडीह में मां दुर्गे की आठवीं व नौवीं अवतार के नाम से विख्यात माता परमेसरी व मात भगेसरी के मंदिर में शनिवार की प्रातः में दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। नवरात्र के प्रथम दिन ब्रतधारी भक्तों ने विधि विधान से मां के पूजन अर्चन कर कच्चे नारीयल, फल-फूल व चुनरी का चढावा चढ़ाया। सम्भावित घटना से सतर्क पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर के बाहर व भीतर पुलिस की कड़ी निगरानी लगायी गयी थी। अब तक के इतिहास में यहां पहली बार लाईनबद्ध होकर पुलिस की सुरक्षा में भक्तों को देवी मंदिर में भक्तों को प्रवेश लेना पड़ा। मंदिर के भीतर महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी। उभांव थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह स्वयं प्रातः से ही दिन के एक बजे तक सुरक्षा में सदल बल मौजूद रहे। इस बार पूजा अर्चन में सुरक्षा ब्यवस्था को सभी ने सराहा। मौके पर मंदिर के पास मौजूद भारी संख्या में लालबन्दरों व एक काला बड़ा बन्दर को प्रसाद खिलाते भक्त नही थक रहे थे। कुल मिलाकर देवी दर्शन व पूजा का कार्य सकुशल सम्पन्न हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *