Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली परिसर में सोमवार की शाम शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम ने कहा कि निकट भविष्य में हमारे तीन त्यौहार हैं जिन्हें शांतिपूर्वक मनाना हम सबका दायित्व है। उन्होंने होली व शब्बे बरात के साथ ही पंचायत चुनाव को भी त्यौहार का दर्जा दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जो पूर्व में हुआ है उससे सबक लेकर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनायें तथा प्रयास करें कि कहीं भी पुलिस की आवश्यकता न पड़े। जहां पुलिस की आवश्यकता होगी वहां पुलिस हमेशा तत्परता से मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग होली, शब्बेबरात व पंचायत चुनाव को एक दूसरे का सहयोग व सम्मान करते हुए मनायें। किसी भी दशा में माहौल खराब नहीं होने दिया जायेगा। बैठक में इंस्पेक्टर अपराध विनय यादव, नगर चौकी प्रभारी रणजीत यादव, चचरी चौकी प्रभारी वृजेश कुमार गुप्ता, नपाप अध्यक्ष के प्रतिनिधि शमीम अच्छन, पूर्व नपाप अध्यक्ष रामजी लाल मोदनवाल, अशोक सिंघानिया, कृष्ण गोपाल वैश्य, नजीर इंडियन, महंत सुनील पुरी, उमेश चंद्र मिश्र, फहीम अहमद उर्फ पप्पू, राहुल सिंह, अकबाल रजा कुरेशी, मोहित पाण्डेय, अर्चित पाण्डेय, पिंटू मिश्र, सरदार पृथ्वीपाल सिंह उर्फ पाले, सरदार हरजीत सिंह, संजय यज्ञसेनी, आशीष गिरि, अवधेश सिंह, बब्बन सिंह, डॉ. मुख्तार आजाद आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन यावर हुसैन उर्फ मुन्ना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *