Home > अपराध समाचार > पिछले महीने हुए सारनाथ एक्सप्रेस में डकैती का हुआ खुलासा बलिया

पिछले महीने हुए सारनाथ एक्सप्रेस में डकैती का हुआ खुलासा बलिया

विवेक जयसवाल
बलिया-बीते 29 दिसम्बर को ट्रेन नम्बर 50160 डाउन सारनाथ एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करके रेवती पूर्वी सिग्नल पर लगभग सात आठ डकैतों द्वारा की गयी डकैती की घटना का आज एसपी जीआरपी(गोरखपुर) पुष्पांजलि (आईपीएस) ने पुलिस लाइन बलिया में आयोजित प्रेसवार्ता में अनावरण किया । मीडिया कर्मियों के सामने 5 डकैतों को पेश करते हुए इनसे लुटे गये सामानों को भी दिखाया गया । इनके तीन साथी अभी फरार बताये जा रहे है । एसपी जीआरपी पुष्पांजलि ने बताया कि इन आठ लोगो ने नये साल की पार्टी मनाने की नीयत से यह डकैती डालने की बात बतायी है । बता दे कि इन लोगो ने 29 दिसम्बर को सारनाथ डाउन एक्सप्रेस की एस 10 व 11 तथा एक सामान्य कोच में हाँकी डंडा ,फाइट और रिवाल्वर के बल पर मारपीट कर यात्रियों से रुपये , गहने , मोबाइल आदि की लूट किये थे । साथ ही लूट को अंजाम देने के लिये जिन असलहों का इस्तेमाल किया गया था उसको भी बरामद कर लिया गया है । सभी आरोपी बलिया जनपद के ही है ।लूट की घटना को चुनौती मानते हुए एसपी जीआरपी पुष्पांजलि स्वयं बलिया कैम्प करके इस घटना को अनावरित करने के लिये दिनरात एक किये हुए थी । घटना की मॉनिटरिंग आईजी रेलवे द्वारा भी की जा रही थी । बता दे कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये जीआरपी की कई टीमें लगायी गयी थी जिनकी मेहनत के कारण इस घटना का पर्दाफाश हो पाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *