Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कोटेदार के विरुद्ध हेराफेरी का मुकदमा दर्ज।

कोटेदार के विरुद्ध हेराफेरी का मुकदमा दर्ज।

कहोबा चौराहा गोण्डा। हेराफेरी कर अनाज हड़पने के मामले में कोटेदार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज। कोटेदारों द्वारा दबंगईपूर्वक लाभार्थियों का अनाज हड़पने की खबर को कई बार प्रकाशित किया गया परंतु विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। खुद को लुटता देख विपणन अधिकारी ने उच्चाधिकारियों से संपर्क साध कोटेदार पर दर्ज कराया मुकदमा। मामला खाद्यान गोदाम कटरा बाजार का है जहां कोटेदार राघवेंद्र कुमार गोस्वामी ने अपने निर्धारित उठान से लगभग साढ़े इकत्तीस क्विंटल गल्ला अधिक उठा लिया। मामले की भनक लगते ही गल्ला गोदाम पर सनसनी फैल गई। बड़े शातिराना अंदाज़ में कोटेदार ने अनाज हड़पने की कोशिश की लेकिन कोटेदार को क्या पता कि उनका विभाग अनाज लाभार्थी की तरह बेवकूफ नही है कि जब चाहो जैसे चाहो लूट लो। भदैय्यां कोटेदार राघवेंद्र का उठान लगभग 100 क्विंटल अनाज है।कोटेदार ने ई चालान के साथ हेराफेरी कर उसको 131 क्विंटल करवा लिया और बैंक के माध्यम से निर्धारित राशि भी भुगतान कर दी। पैसा जमा करने के बाद अनाज का उठान भी कर लिया गया। गोदाम पर स्टॉक काम पाए जाने पर इसकी जांच की गई तब पता चला कि भदैय्यां कोटेदार द्वारा हेराफेरी कर लगभग तीस क्विंटल गल्ला हड़पा गया है। विपणन अधिकारी ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। काफी भगदौड़ के बाद आखिरकार आज रविवार को थाना कटरा बाजार में कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ कोटेदार गरीब जनता को लूटते और उन्हें अपमानित करते हैं जिसकी खबर प्रकाशित की जाती है परन्तु किसी भी अधिकारी द्वारा कोटेदार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नही कराई जाती है। क्योंकि एक गरीब वहां तक नही पहुंच सकता जहां आज पहुंचकर कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। हर माह लाभार्थियों को प्रति यूनिट एक किलो राशन कम दिया जाता है ऊपर से घटतौली की जाती है पूछने पर कोटेदार बताते हैं कि गोदाम से ही उन्हें गल्ला कम मिलता है। गोदाम प्रभारी कहते हैं कि कोटेदारों को पूरा गल्ला मिलता है। सोचनीय विषय है कि गरीब लाभार्थियों का गल्ला हड़पने पर कोटेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही और गोदाम का गल्ला हड़पने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *