Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पासी समाज मनकापुर अध्यक्ष के तत्वाधान में मनायी गयी जयंती

पासी समाज मनकापुर अध्यक्ष के तत्वाधान में मनायी गयी जयंती

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोण्डा :- विकास खण्ड मनकापुर के ग्राम ककरघटा के अनिल कुमार पासवान पासी समाज मनकापुर अध्यक्ष के कार्यालय पर ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों ने जयंती के शुभ अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया।
एक ही दिन पर यानी आज के दिन २ अक्टूबर को तीन महान विभूतियों ने भारत देश में जन्म लेकर भारत को गौरवान्वित किया।
वही शहजाद अली फार्मासिस्ट फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष गोंडा ने कहा की गाँधी जी, लाल बहादूर शास्त्री और मसूरियादीन पासी जैसी अदभुत प्रतिभाओ का 2 अक्टूबर के ही दिन जन्म हुआ था। हम सभी के लिये ख़ुशी का पल है। सत्य और अहिंसा के बल पर अंग्रेजों के शासन से भारत देश को स्वतंत्र करा कर हम सभी को स्वतंत्र भारत का अनमोल उपहार देने वाले महापुरूष गाँधी जी को राष्ट्र ने राष्ट्रपिता के रूप में समान्नित किया।
वही योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि वही जय जवान, जय किसान का नारा देकर भारत के दो आधार स्तंभ को महान कहने वाले महापुरूष लाल बहादुर शास्त्री जी ने स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधान मंत्री के रूप में राष्ट्र को विश्वपटल पर उच्चकोटी की पहचान दिलाई।
वहीं अनिल कुमार पासवान पासी समाज मनकापुर अध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी ,और लालबहादुर शास्त्री के विषय में अधिकतर सभी लोग जानते है, परंतु स्वतन्त्रता संग्राम में अहम् भूमिका निभाने वाले पासी समुदाय में जन्मे। महाशय मसूरियादीन पासी जी को नई पीढ़ी नहीं जानती। पासी जाती पर अंग्रेजो द्वारा लगाये “जरायम पेशा कानून ” को हटवाने में अहम भूमिका निभाई थी।बापू मसूरियादीन पासी ने भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन में मसूरियादीन पासी जी ने इलाहाबाद का नेतृत्व किया था। और करीब नौ वर्षो तक जेल में रहे। आजादी के बाद 1951 में प्रथम लोकसभा में फूलपुर से सांसद रहे । संघर्ष के दौरान नेहरू जी के साथ कई बार जेल गये। खास तौर पर महाशय जी ने पासी जाती पर अंग्रेजो द्वारा लगाये “जरायम पेशा कानून ” को हटवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
कार्यक्रम में अवधेश प्रधान , अशीष पांडे ,वीरू भाई ,अरजेश वर्मा, दुर्गा सिंह पटेल ,शिव कुमार चौधरी, रंजन मिश्रा,दीपक दमन, सोनू कुमार पासवान,रणजीत प्रसाद वर्मा ,रंजित पासवान ,राम निवास पासवान, रिजवान अली,दीपक,अच्छे प्रजापति ,मैराज सेख,अभिराज पासवान, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *