Home > पूर्वी उ०प्र० > 15 दिनों के भीतर शैक्षणीक वयवस्था न सुधरी तो लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्यवाही—-जिलाधिकारी रिपोर्टर संदीप

15 दिनों के भीतर शैक्षणीक वयवस्था न सुधरी तो लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्यवाही—-जिलाधिकारी रिपोर्टर संदीप

बलरामपुर । जनपद में शिक्षा वयवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी दिखे नाराज,समस्त ए बीएसए, व समस्त खण्ड विकासाधिकरियो को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अभियान कायाकल्प के तहत प्राप्त हुई धनराशि चारदीवारी मरम्मत,रंगाई पोताई,व अन्य मरम्मत का कार्य हरहाल में पूरा करा ले वही विद्यालयों का चयन कर मॉडल विद्यालय बनाने का निर्देश भी खण्ड विकास अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने  विद्यालयों में छात्रों की कम संख्या व अध्यापकों की अनुपस्थिति से भी नाराज दिखे,समय समय पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा किये गए औचक निरीक्षण में भी इस बात की पुष्टि हुई जिससे ये आभास होता है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व एबीएसए विद्यालयों का निरीक्षण नही कर रहे है व अपने कार्यो में शिथिलता बरत रहे है।जिलाधिकारी ने 15 दिनों के भीतर शैक्षणिक वयवस्था में सुधार लाना सुनिश्चित करे अगर इतने दिनों में सुधार नही हुआ तो अधिकारियों पर कार्यवाही होगी।
समीक्षा बैठक में सीडीओ कृतिका ज्योत्स्ना,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त एबीएसए व समस्त खण्ड विकास अधिकारी गण उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *