Home > पूर्वी उ०प्र० > अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र लिखने के निर्देश जिलाधिकारी मऊ

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र लिखने के निर्देश जिलाधिकारी मऊ

मऊ, 30 जनवरी,2018
जिलाधिकारी का जिला अस्पताल मे औचक निरीक्षण
शिशु पुर्नवास केन्द्र (अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती किया जाता है) के डा0 एम0पी0सिंह एवं तारा (स्टाप नर्स), पूजा न्यूट्रीशियन की सेवायें समाप्त करने के निर्देश
ब्लड टेकनिशियन की शिकायत कि वह पैसा लेता है तथा एक्स-रे टेकनिशियन की शिकायत पर दोनों के खिलाफ कार्यवाही करने को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र लिखने के निर्देश
वाहर की दवा लिखने पर डा0 ए0के0 राय के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश
जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा आज 12ः00 बजे दिन मे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय भर्ती मरीज किरन ने बताया कि हमें डा0 ए0के0 राय द्वारा बाहर की दवा लिखी जा रही है जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से पूछा कि यह दवा है या नही तो स्टोर में देखने से पता चला कि दवा उपलब्ध मिली इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने डा0 ए0के0 राय एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वृज कुमार के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिये। जिला अस्पताल में शिशु पुर्नवास केन्द्र है जहाॅ अतिकुपोषित बच्चों को जो बीमार है उन्हे निःशुल्क चिकित्सा की जाती है तथा उसके अभिभावक को भी कुछ पैसे मिलते हैं वहाॅ कोई बच्चा नही मिला जबकि जिलाधिकारी ने अपनी चौपाल चिरैयाकोट से एक बच्चें को तीन दिन पहले भेजा गया था उसका कोई रिकार्ड भी नही था जिलाधिकारी ने वहाॅ के डा0 एम0पी0 सिंह, तारा-स्टाप नर्स, पूजा-न्यूट्रीशियन की सेवा को समाप्त करने के निर्देश दिये। जिला अस्पताल में एक महिला ने बताया कि दो दिन से उसका एक्स-रे नही किया जा रहा है तथा एक मरीज किरन ने बताया कि ब्लड जांच के लिए 120 रूपये लिया गया जिलाधिकारी ने एक्स-रे टेकनिशियन एन0के0वर्मा एवं ब्लड टेकनिशियन दरोगा सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल मे बाहर फेके हुए सामान के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पताल में साफ-सफाई ठीक कराने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी मरीज को बाहर की दवा लिखी जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा इस सबके लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरदायी होंगे।

 

उक्त अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *