Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कोरोना एलर्ट स्टेट लेवल कम्पटीशन का किया आयोजन।

कोरोना एलर्ट स्टेट लेवल कम्पटीशन का किया आयोजन।

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा।बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा,बक्सरा आज्ञाराम,मनकापुर -गोण्डा (विपनेट विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार) के द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए लॉक डाउन का पालन कर रहे बच्चों के बीच ई पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चों ने पोस्टर बनाकर कोरोना को मात देने व खुद को सुरक्षित रखने के लिए जन मानस से अपील की व जागरूकता का संदेश दिया जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.इन्द्रजीत प्रजापति सरंक्षक,खण्ड शिक्षा अधिकारी मनकापुर सत्य प्रकाश व कार्यक्रम संयोजक बलजीत सिंह कनोजिया समन्वयक(बीरबल साहनी विज्ञान क्लब,सोनबरसा मनकापुर गोण्डा) एवं सह संयोजक सुनील कुमार आनन्द(अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित शिक्षक) के द्वारा बच्चों को “कोरोना योद्धा सम्मान “से सम्मानित किया गया। जिसमें ललिता मौर्य,अमन आनन्द ,कल्पना, स्वर्णिमा, वीरेन्द्र, बजरंगी, अनुष्का, रेहमान, दिनेश, स्नेहा, मारिया आदि बच्चों ने हापुड़,बागपत,गोण्डा,बलरामपुर, भोपाल, लखनऊ व अन्य जिलों से प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *