Home > अपराध समाचार > पुलिस ने एक अभियूक्त सहित भारी मात्रा में पकड़ा देशी गुटखा जबकि कारखाना का नही लगा सकी सुराग

पुलिस ने एक अभियूक्त सहित भारी मात्रा में पकड़ा देशी गुटखा जबकि कारखाना का नही लगा सकी सुराग

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। प्रदेश मुखिया द्वारा करीब एक माह पहले गुटखा को प्रतिबंधित किए जाने से बनारसी आशिक देशी गुटखा का उत्पादन व विक्री करना कम्पनी द्वारा बन्द किए जाने के बावजूद भी जगह-जगह धड़ल्ले से विक्री हो रहे भारी मात्रा में गुटखे का स्टाक सहित 01 अभियुक्त धानेपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 01 अभियुक्त फरार बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार थाना धानेपुर अंतर्गत मुंजेहना ब्लॉक से रामनगर जाने वाली मार्ग पर स्थित एक कमरे में 15 बोरी बनारसी आशिक देशी गुटखा की जानकारी होने पर थाना इंचार्ज सन्तोष तिवारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दल-बल सहित पहुंचकर गुटखे सहित एक अभियुक्त को थाने में लाया गया और एक अभियुक्त फरार हो गया। थाने में पहुंचे फ़ूड इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्वारा लिखा पढ़ी करके गुटखे का सैम्पल लिया गया। वहीं क्षेत्रवासियों में चर्चा रही कि काफी दिनों से डुप्लीकेसी करके गुटखे का व्यवसाय चल रहा था यदि यह डुप्लीकेसी नही होगा तो पकड़े गए युवक के पास कम्पनी व एजेंसी द्वारा दिया गया रसीद जरूर मौजूद होगा। यदि रसीद उपलब्ध नही है तो डुप्लीकेसी करने वाली मशीन व कारखाना क्षेत्र में कहीं मौजूद जरूर होगा। मात्र गुटखा पकड़ने से डुप्लीकेसी रुकने वाली नही है। मामले की पुष्टि करने पर आशिक देशी गुटखा कम्पनी के कर्मचारी ने बताया कि करीब एक माह से गुटखे का निर्माण व विक्री नही किया गया है यह पूर्णतयः डुप्लीकेसी करते हुए कम्पनी को बदनाम करने जैसा है सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत होना चाहिए था। इस संबन्ध में थाना प्रभारी सन्तोष तिवारी ने कहा कि 03 कुन्तल 80 किलो गुटखा सहित अनूप नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जबकि अजय नामक अभियुक्त फरार है उसकी भी गिरफ्तारी शीघ्र ही करके धारा-269, 188 में चालान किया जाएगा। फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा भेजे जा रहे सैम्पल की रिपोर्ट में यदि डुप्लीकेसी सिद्ध होगी तो 419,420,467,468,471 आदि सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *