Home > पूर्वी उ०प्र० > जेएस मेमोरियल स्कूल कुआँ पीपर में सात दिवसीय खेल वार्षिकोत्सव का भव्य समापन बलिया

जेएस मेमोरियल स्कूल कुआँ पीपर में सात दिवसीय खेल वार्षिकोत्सव का भव्य समापन बलिया

विवेक जायसवाल
बलिया। जेएस मेमोरियल स्कूल कुआँ पीपर में सात दिवसीय खेल वार्षिकोत्सव का सोमवार को भव्य समापन हुआ। खेल प्रतियोगिता में टैगोर हाउस को पहला का स्थान तथा गांधी हाउस को दूसरा स्थान मिला।
बताते चलें कि इस प्रतियोगिता के दौरान कुल 55 प्रतियोगिता रखी गई थी, जिनमें मुख्य रूप से क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शूटिंग, बैलून ब्लास्टिंग साइकिल रेस, बैक रेस, 200 मीटर दौड़, फ्रॉग रेस, टग आफ वार उर्फ रस्साकशी इत्यादि शामिल है। विभिन्न ग्रुप के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधक अवधेश सिंह द्वारा नगद पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में सरोजिनी हाउस, टैगोर हाउस, गांधी हाउस और आजाद हाउस के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। क्रिकेट के फाइनल मैच में गांधी हाउस ने टैगोर हाउस को हराकर 10 रनों से मैच जीता वहीं फुटबॉल में टैगोर हाउस ने गांधी हाउस को मात्र 1 गोल से हराकर मुकाबला जीता। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रत्येक वर्ग के विजेताओं को दिया गया। के. जी. ग्रुप में टैगोर हाउस के अनीश राजभर तथा सरोजिनी हाउस के मधु यादव, सब जूनियर ग्रुप में टैगोर हाउस के गणेश राम तथा आजाद हाउस की खुशी यादव, जूनियर ग्रुप में टैगोर हाउस के अभिषेक यादव और किरण पाल, सीनियर ग्रुप में गांधी हाउस की अदिति सिंह तथा टैगोर हाउस के दयानंद यादव को दिया गया। विजेता टीम टैगोर हाउस के कैप्टन वैभव सिंह और शान्या सिंह तथा उपविजेता गांधी हाउस के कैप्टन पवन यादव और श्रृंखला मिश्रा को विद्यालय के प्रबंधक द्वारा ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक अवधेश सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सोनू सिंह, गिरीश मिश्र, ऑर्गेनाइजर प्रतीक गुप्ता, अभिषेक ओझा इत्यादि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *